पुलिस ने एक मदरसा संचालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने साइबर अपराधियों के साथ मिलकर ठगी का बड़ा नेटवर्क तैयार किया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बेटे असद ने मुंबई के आपराधिक गिरोहों से साइबर ठगी के तरीकों को सीखा और उसका इस्तेमाल किया।
मदरसा संचालक पिता-पुत्र को रिमांड पर लेगी नासिक पुलिस : मुंबई के अपराधियों से असद ने सीखा साइबर ठगी का हुनर
Dec 10, 2024 20:01
Dec 10, 2024 20:01
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित सतौरा गांव निवासी अली अहमद खान और उसके बेटे असद अहमद खान को इंदौर पुलिस ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पिता-पुत्र ने इंदौर की एक महिला से सीबीआई अधिकारी बनकर 46 लाख की ठगी की थी। पिता-पुत्र ने ठगी की रकम मदरसा के नाम से खुलवाए गए खाते में ट्रांसफर कराई थी। अली अहमद खान के मदरसे में 20 से कम बच्चे पढ़ते हैं।
मदरसे के नाम पर खुलवाया खाता
असद अहमद खान मुंबई में ऑटो चलाता था, इस दौरान वह साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के संपर्क में आ गया। डिजिटल अरेस्ट करने का तरीका सीखकर वह गांव आ गया था। गांव आने के बाद असद ने मदरसे के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक में चालू खाता खुलवाया। इसके बाद कई लोगों को लालच देकर बैंक खुलवाए। लोगों को खाते में आने वाली रकम का 20 प्रतिशत देने का भरोसा दिया था।
डेढ़ करोड़ के फर्जी लेनदेन का मुकदमा दर्ज कराया
इसके बाद सीबीआई अधिकारी बनकर इंदौर की महिला से 46 लाख की ठगी कर मदरसे के खाते में पैसे ट्रांसफर करा लिए। नासिक की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 23 लाख रूपए ट्रांसफर कराए। इस तरह से डेढ़ करोड़ रूपए मदरसे के खाते में ट्रांसफर कराए थे। असद ने बैंक और पुलिस कर्मियों को गुमराह करने के लिए डेढ़ करोड़ रूपए का फर्जी लेनदेन का मुकदमा कोर्ट के आदेश पर साहिल नाम के युवक पर दर्ज करा दिया।
रिमांड में लेने की तैयारी
साइबर थाने के इंस्पेक्टर ने तिर्वा कोतवाली के अतिरिक्त राधेश्याम को काल करके पिता-पुत्र के बारे में जानकारी जुटाई। नासिक साइबर थाना पुलिस पिता-पुत्र को 23 लाख की ऑनलाइन ठगी के मुक़दमें में रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इंस्पेक्टर राधेश्याम के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुक़दमें में बैंक से डिटेल मिलते ही आगे की छानबीन शुरू करके कड़ियों को जोड़ने का काम किया जाएगा।
Also Read
26 Dec 2024 10:06 PM
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें