कानपुर में दवा व्यापारियों की राष्ट्रीय संस्था ने एक अहम कदम उठाते हुए अपनी पहली कार्यकारिणी बैठक आयोजित की।
कानपुर में दवा व्यापारियों की अहम बैठक : ऑनलाइन मेडिसिन बिक्री का विरोध, भारत बंद की दी चेतावनी
Jan 12, 2025 21:57
Jan 12, 2025 21:57
इस बैठक में दवा व्यापारियों को व्यापार में आ रही कठिनाइयों पर व्यापक चर्चा की गई। ऑन लाइन दवा कारोबार की वजह से आने समस्याओं को लेकर विस्तार से रणनीति तैयार की गई। इसके साथ ही दवा व्यापारियों के छोटे-छोटे संगठनों को एक जुटकर होकर इस समस्या से मिलकर लड़ने की अपील की गई। संगठन में अच्छा काम करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया।
पहली बैठक
ऑल इंडिया आर्गेनाइजेश ऑफ केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस सिंदे ने कहा कि आर्गेनाइजेश ऑफ केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश (OCDUP) के पांच साल पूरे हो गए हैं, यह पहली कार्यकारिणी बैठक है।
ऑनलाइन मेडिसिन का विरोध
उन्होंने कहा कि हमारी पहली समस्या ऑन लाइन सेल मेडिसिन है। जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। हमारी संस्था 2018 से ऑन लाइन मेडिसिन का विरोध कर रही है। सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी की, जिसका हमने विरोध किया। दिल्ली हाईकोर्ट में हमारी नोटिफिकेशन स्टे होकर पड़ी है। सरकार को जो इसके लिए सहायता चाहिए, हमने सरकार को दी।
140 से ज्यादा वेबसाईट
उन्होंने कहा कि जब तक एडवांस टेक्नोलॉजी इंडिया में नहीं आती है, तब तक ऑन ऑनलाइन सेल मंजूर नहीं है। हमने देखा है कि 140 के ऊपर वेबसाईट इलीगल सेल मेडिसिन कर रही हैं। जिस पर रोक लगनी चाहिए। स्वीगी जैसे कंपनी जो लोगों को सही भोजन नहीं दे सके, वो कंपनी रेलवे ने दवाएं दे रही है।
कॉपरेट जगत की एंट्री
हमारी दुसरी समस्या कॉपरेट ऑनलाइन प्लेयर से आ रही है। जैसे अपोलो, रिलायंस, टाटा, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन हैं। यह लोग 40 से 45 फीसदी डिस्काउंट दे रहे हैं, जिसका हम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है, तो हम सभी प्रदेशों की राजधानीयों में हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भारत बंद का एलान करेंगे।
Also Read
12 Jan 2025 09:07 PM
कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान रविवार को पार्टी कार्यालय में हंगामा और नारेबाजी हुई। कुछ असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी संगम लाल गुप्ता को जूते वाला बुके भेंट किया, जिससे अनुशासनहीनता की स्थिति उत्पन्न हुई। और पढ़ें