महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्पवर्षा की जाएगी। उद्यान विभाग ने संगम क्षेत्र के 4000 हेक्टेयर में श्रद्धालुओं के लिए इस विशेष आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है।
भव्य-दिव्य महाकुंभ : स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर आकाश से बरसेंगे गुलाब, 4000 हेक्टेयर मेला क्षेत्र में पुष्पवर्षा के लिए ये इंतजाम
Jan 12, 2025 23:22
Jan 12, 2025 23:22
ऑटो और ई-रिक्शा का किराया तय
इसके अलावा, महाकुंभ के लिए ऑटो और ई-रिक्शा का किराया भी तय किया गया है। दो किलोमीटर का किराया प्रति व्यक्ति 10 रुपये होगा। प्रयागराज के विभिन्न स्थानों से संगम तक जाने के लिए किराया निर्धारित किया गया है। प्रयागराज जंक्शन से संगम का किराया 30 रुपये, छिवकी से संगम का किराया 40 रुपये, सिविल लाइंस से संगम का किराया 20 रुपये है। इससे श्रद्धालुओं को सफर में राहत मिलेगी।
NDRF की वाटर एंबुलेंस सेवा शुरू
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए NDRF (नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स) ने वाटर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। वाटर एंबुलेंस की तैनाती से जल मार्ग पर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सकेगी। NDRF के DIG एमके शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान NDRF अपनी सभी टीमों को घाटों पर तैनात करेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की जा सके।
रेलवे की तैयारी
रेलवे प्रशासन ने भी महाकुंभ के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशनों पर अब एक साइड से प्रवेश और दूसरी साइड से निकासी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए दोनों ओर से आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
Also Read
12 Jan 2025 11:51 PM
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें