आईपीएल 2025 : बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट, 23 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट, 23 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट
UPT | राजीव शुक्ला

Jan 12, 2025 23:35

आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी।

Jan 12, 2025 23:35

IPl 2024 : आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। यह आईपीएल का 18वां संस्करण होगा।

तैयारियों में जुटी टीम
राजीव शुक्ला ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार के टूर्नामेंट में दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। 

18वें संस्करण की शुरुआत
बीसीसीआई की विशेष बैठक में आईपीएल 2025 के 18वें संस्करण की शुरुआत को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। बैठक के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि आईपीएल कमिश्नर की नियुक्ति एक साल के लिए कर दी गई है और महिला प्रीमियर लीग के वेन्यू भी तय हो गए हैं।

देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव
मुंबई में हुई बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज देवजीत सैकिया को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया सचिव चुना गया है। वहीं, प्रभतेज सिंह भाटिया को बोर्ड का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। दोनों निर्विरोध अपने-अपने पद पर चुने गए हैं। सैकिया जय शाह की जगह लेंगे, जो अब आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।

Also Read