कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान विधायक अमिताभ वाजपेई और उनकी पत्नी वंदना वाजपेई भी मौजूद रहीं।
नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा में ली शपथ : विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
Nov 27, 2024 17:38
Nov 27, 2024 17:38
मैं नसीम सोलंकी जो विधानसभा का सदस्य निर्वाचित हुई हूं। सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करती हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी।
विधानसभा से जुड़े दस्तावेज पढ़ने के दिए
नसीम सोलंकी के शपथ ग्रहण में सपा विधायक अमिताभ वाजपेई उनकी पत्नी वंदना वाजपेई मौजूद रहीं। सीसामऊ उपचुनाव में नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया था। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नसीम सोलंकी को एक बैग दिया। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि इस बैग में विधानसभा से जुड़े दस्तावेज हैं, इन्हे पढ़ना। सभी से कहता हूं कि विधानसभा में मुद्दों को पढ़कर आएं।
नसीम के ससुर और पति रह चुके हैं विधायक
इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक को विधानसभा की कार्य प्रणाली के बारे में समझाया। उन्होंने कहा की आप पहली बार विधायक बनी हैं। विधानसभा के तौर तरीकों को अच्छी तरह से समझिए, नियमों का पालन करें। सोलंकी परिवार के तीन विधायक लगातार चुने गए हैं। आर्यनगर से एक बड़े हिस्से को अलग कर सीसामऊ विधानसभा बनी है। सोलंकी परिवार से विधायक बनने वाली नसीम तीसरी सदस्य हैं। इससे पहले पति इरफान सोलंकी, ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी विधायक रह चुके हैं।
Also Read
27 Nov 2024 07:52 PM
कानपुर के आईआईटी संस्थान में आज भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया।इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विधिक प्रकोष्ठ (Legal Cell) ने संविधान की प्रस्तावना का संयुक्त पाठ आयोजित किया। और पढ़ें