चोरी के खुलासे के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दिया। इस संबंध में 28 नवंबर 2022 को बंथरा कोतवाली में तहरीर दी गई। लेकिन, पुलिस ने मामले की जांच का हवाला देते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया।
वेयरहाउस से चोरी हुए चार आईफोन : दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर, पुलिस के लिए सामान बरामदगी-चोर को पकड़ना बना चुनौती
Nov 27, 2024 19:38
Nov 27, 2024 19:38
पार्सल का वजन कम मिलने पर हुआ खुलासा
बंथरा भौकापुर स्थित अमेजन सेलर्स के गोदाम में सामान लोड करते समय चोरी का पता चला। कंपनी अधिकारी मोहित गौर के मुताबिक गोदाम से जब माल लोड हो रहा था, तब एक पार्सल का वजन काफी कम पाया गया। जांच करने पर वह पार्सल फटा हुआ मिला। पार्सल में रखे चार आईफोन चोरी हो चुके थे। चोरी हुए इन मोबाइल फोन की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई।
फुटेज में दिखा संदिग्ध व्यक्ति
चोरी के खुलासे के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दिया। इस संबंध में 28 नवंबर 2022 को बंथरा कोतवाली में तहरीर दी गई। लेकिन, पुलिस ने मामले की जांच का हवाला देते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया।
दो साल बाद अपराधी की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी को लेकर सवाल
पुलिस की निष्क्रियता के चलते कंपनी अधिकारी मोहित गौर ने कोर्ट का रुख किया। न्यायालय ने पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद अब बंथरा कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बंथरा पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। तहरीर के बावजूद कार्रवाई में देरी ने पुलिस की निष्पक्षता और तत्परता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। अब इतने समय बाद पुलिस अपनी विवेचना में किसी नतीजे पर पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी कर सकेगी। या फिर आईफोन बरामद हो सकेंगे, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Also Read
27 Nov 2024 09:20 PM
एडीसीपी साउथ राजेश कुमार यादव ने एसीपी गोसाईगंज किरण यादव के साथ मिलकर बुधवार को गैंग का पर्दाफाश किया। आरोपियों के पास से आठ चोरी की बाइकों को बरामद किया गया है। ये अपराधी शहर के अस्पतालों और सरकारी संस्थानों के पास खड़ी बाइकों को चुराते थे। और पढ़ें