उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आज गोविंदपुरी और पनकी रेलवे स्टेशन जाएंगे। अपने निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों की प्रगति के साथ ही चरणबद्ध ढंग से कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
Kanpur News: स्टेशन के विकास कार्यों को जांचेंगे रेलवे जीएम, बहुमंजिला होटल और पनकी के प्रशासनिक भवन का करेंगे निरीक्षण
Dec 22, 2023 11:54
Dec 22, 2023 11:54
-महाप्रबंधक कानपुर सेंट्रल सहित पनकी और गोविंदपुरी स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
-इलेक्ट्रिक लोको शेड निर्माण की गति परखेंगे, दिन भर चलती रहीं तैयारियां
- गोविंदपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा काम
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कानपुर सेंट्रल समेत शहर के सभी रेलवे स्टेशन में विकास कार्य किया जा रहा है। इन विकास कार्यों को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसी को लेकर रेलवे जीएम अपने निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों प्रगति के साथ ही चरणबद्ध ढंग से समीक्षा भी करेंगे। और विकास से जुड़े निर्माण की शुरुआत की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। खासतौर पर कानपुर सेंट्रल और मेट्रो के बीच की कनेक्टिविटी कार्य का भौतिक जायजा भी उनके दौरे में शामिल हैं।
बहुमंजिला होटल और पनकी प्रशासनिक भवन का कार्य देखेंगे
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ही बहुमंजिला होटल के निर्माण की प्रगति भी देखेंगे। वहीं,गोविंदपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का चौड़ीकरण और पनकी के नए प्रशासनिक भवन के निर्माण का कार्य भी उनके निरीक्षण में शामिल हैं।
Also Read
15 Jan 2025 09:13 PM
कानपुर में बीते कई वर्षों पहले जमीनी विवाद को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में आज कोर्ट में सुनवाई हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि मुकदमे में वादी पक्ष ने अपने बयान कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज कराए हैं। और पढ़ें