कानपुर जिले के थाना शिवराजपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है।जहां एक महिला और उसके बच्चो के अपहरण के केस में उसके ही दो सगे भाइयों को पुलिस ने जेल भेज दिया था।जब बहन कल भाई दूज पर भाइयों को तिलक करने जिला कारागार पहुंची तब पूरे मामले की जानकारी हुई कि महिला और उसके दो बच्चो का अपहरण हुआ ही नही था।
Kanpur News: भाई दूज पर बहन ने मायके पहुंचकर सभी को चौकाया, बहन के अपहरण के मामले में एक साल से सजा काट रहे थे उसके भाई
Nov 04, 2024 17:16
Nov 04, 2024 17:16
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले के थाना शिवराजपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है।जहां एक महिलाऔर उसके बच्चो के अपहरण के केस में उसके ही दो सगे भाइयों को पुलिस ने जेल भेज दिया था।जब बहन कल भाई दूज पर भाइयों को तिलक करने जिला कारागार पहुंची तब पूरे मामले की जानकारी हुई कि महिला और उसके दो बच्चो का अपहरण हुआ ही नही था।बल्कि वह अपने पति से विवाद के बाद बच्चों को लेकर कही चली गई थी। अब पुलिस उनके बयान कराने के साथ ही जेल भेजे गए आरोपियों को रिहा करवाएगी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पूर्व विवेचक निरीक्षक का निलंबन भी किया जा चुका है।
पुलिस ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि कढलीपुरवा थाना शिवराजपुर निवासी श्याम नारायण ने जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी राखी, दो पुत्र व एक पुत्री को लेकर 14 मई 2023 को दोपहर 3 बजे दवा दिलाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसने मानपुर जाने की बात बताई थी लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटी। सारे नाते-रिश्तेदारों में पता करने के बाद पति ने 18 मई को थाना शिवराजपुर में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उनकी बरामदगी के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार व तलाश गश्ती जारी की थी लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला था।
पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया था मुकदमा
पीड़ित ने कोर्ट से 156/3 के तहत आदेश कराया था तो अंकित अवस्थी उर्फ सोनू पुत्र विश्वनाथ निवासी शाहपुर थाना शिवराजपुर (फुफेरे ससुर), गौरीशंकर पुत्र मायादीन निवासी ग्राम चमारी थाना आटा जनपद जालौन, अशोक पुत्र संजय दुबे निवासी रनियां किशरवल रोड कानपुर देहात (साला) राजू पुत्र संजय दुबे निवासी रनियां किशरवल रोड रनियां संजय दुबे निवासी रनियां किशरवल रोड (ससुर) और नीता देवी निवासी रनियां किशरवल रोड (सास) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। विवेचना के बाद अभियोग में अपहरण की धारा बढ़ाई गई थी। अभियोग में नामित दो आरोपी राजू और अशोक पुत्र संजय दुबे को दिनांक 9 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय माती कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा था।
मुखबिर की सूचना पर महिला को पुलिस ने किया बरामद
अपहृत महिला और बच्चों की तलाश चल रही थी। इस दौरान राखी देवी व उनके तीनों बच्चों को रनियां कानपुर देहात के मयूर मिल के सामने से मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि पति श्याम अग्निहोत्री ने शराब पीकर मारपीट की थी जिस कारण वह घर छोड़कर चौबेपुर से वृन्दावन चली गयी थी।
महिला और बच्चो को कोर्ट में किया जाएगा पेश
बाद में फर्रुखाबाद आकर एक कोल्ड स्टोरेज में काम करने लगी थी। पुलिस ने बताया कि राखी देवी व उसके बच्चों का बयान दर्ज कर मेडिकल करा दिया गया है। अब न्यायालय में 164 सीआरपीसी का बयान कराया जायेगा। महिला और तीनों बच्चों को उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
Also Read
5 Nov 2024 04:15 PM
कानपुर कमिश्नरेट की कल्याणपुर पुलिस ने नर्सिंग छात्रा से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है।नर्सिंग छात्रा ने कल सोमवार को नर्सिंग होम संचालक के ऊपर जबरन रेप का आरोप लगाया था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस की प्राथमिक जांच में छात्र की ओर से लगाए गए आरोप भ... और पढ़ें