कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो ऑनलाइन घर में काम करने के लिए नौकरानी ढूंढ रहे लोगों के लिए एक चेतावनी है।
कानपुर में ऑनलाइन नौकरानी की चोरी : 20 लाख के जेवरात पार, पुलिस ने किया खुलासा
Aug 02, 2024 21:41
Aug 02, 2024 21:41
मर्चेंट नेवी के कैप्टन के घर चोरी
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि स्वरूप नगर नागेश्वर विला में मर्चेंट नेवी के कैप्टन राहिल का परिवार रहता है। राहिल की पत्नी नेहा ने बताया कि उन्होंने जस्ट डायल से सर्च करके दिल्ली की एक कंपनी से 22 जुलाई को एक नौकरानी काम करने के लिए घर में बुलाई थी। इसके लिए उन्होंने कंपनी को नौकरानी के तीन महीने का एडवांस और कंपनी की ब्रोकरेज मिलाकर 45 हजार रुपये जमा किए थे। कंपनी का प्रतिनिधि धीरज कुमार उनके घर पर रांची, झारखंड निवासी नौकरानी अनिया कुमार को लेकर आया था।
चोरी और गिरफ्तारी
23 जुलाई की शाम को नेहा सिद्दकी योगा क्लास ज्वाइन करने घर से बाहर गईं और लौटने पर पाया कि नौकरानी गायब है। जब उन्होंने घर की अलमारी देखी, तो करीब 20 लाख रुपये के जेवर गायब थे। उन्होंने स्वरूप नगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व कंपनी संचालक मनीष धीरेंद्र कुमार यादव और दीपक सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
दिल्ली में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि दिल्ली का एक गिरोह है जो घरों में ऑनलाइन नौकरानी सप्लाई करने का काम करता है। यह गिरोह लोगों के घरों में नौकरानी की जगह शातिर महिलाओं को भेजता था, जो कुछ दिनों बाद मौका पाकर घर से जेवर और रुपये चोरी करके भाग जाती थीं। गैंग चोरी करवाने के साथ-साथ ठगी भी करता था। एडवांस में 3 महीने की सैलरी के रूप में 45,000 रुपये जमा करवाता था। अगर चोरी करने का मौका नहीं मिलता था, तो नौकरानी बीच में ही भाग जाती थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
अब पुलिस ने असम के क्रिस्टो खोरा धनसरी पोस्ट ऑफिस मजबाद थाना ओरंगा जिला उदय गुड्डी निवासी आकाशी खोरा को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो मौजूदा समय में दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में रहती है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। आकाशी को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें