कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को वार्ड 13 पुराना कानपुर में जनता दरबार लगाया गया।इस दौरान लगाए गए जनता दरबार में क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर महापौर को रूबरू कराते हुए अपने शिकायती पत्र दिए।
Kanpur News: अवैध कब्जे को लेकर जनता दरबार में लोगो ने की शिकायत, महापौर ने कर्रवाई के दिए आदेश
Jan 24, 2025 18:40
Jan 24, 2025 18:40
Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को वार्ड 13 पुराना कानपुर में जनता दरबार लगाया गया।इस दौरान लगाए गए जनता दरबार में क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर महापौर को रूबरू कराते हुए अपने शिकायती पत्र दिए।जनता दरबार के दौरान वार्ड से जुड़ी करीब 22 शिकायतें आई जिसमे महापौर ने 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। वाकी अन्य शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सत्यता पाए जाने पर दर्ज होगा मुकदमा
बता दें कि कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने जनता की शिकायतों का समाधान निकालने के लिए महापौर आपके वार्ड नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की थी।इसके तहत महापौर लगातार प्रतिदिन हर वार्ड में जाकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर रही है।आज शुक्रवार को महापौर ने इस कार्यक्रम के तहत वार्ड 13 पुराना कानपुर रानीघाट में शिविर लगाया।जिसमे पुराना कानपुर स्थित मिलन केंद्र में अवैध तरीके से हो रही वसूली को लेकर क्षेत्रीय लोगो द्वारा शिकायत दर्ज की गई।जिस पर महापौर प्रमिला पांडे ने अधिशासी अभियंता को तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण कर नगर निगम का ताला लगाने के लिए आदेश दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अवैध वसूली की शिकायत में सत्यता पाई जाती है तो दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
कब्जा मुक्त कराने के दिए निर्देश
वही दूसरा प्रकरण क्षेत्र में स्थित मन्नीपुरवा रामलीला पार्क में अतिक्रमण को लेकर महापौर ने उधान अधीक्षक को पार्क में अतिक्रमणकारियों को नोटिस के साथ अतिशीघ्र पार्क में हो चुके कब्जे को मुक्त कराने का निर्देश दिया।वही क्षेत्र में आयोजित कैंप में ज्यादातर समस्या जलकल व क्षेत्र में नाली सफाई आदि से संबंधित थी।महापौर के वार्ड शिविर में कुल 22 शिकायतें आई जिसमे 9 समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।साथ ही अन्य शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देश दिया।