कानपुर से बिल्हौर विधायक की एसडीएम की कुर्सी पर बैठने का तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल यह तस्वीर चार महीने पुरानी बताई जा रही है। वहीं, विधायक का कहना है कि अनजाने में बैठ गया था। इसे बिना वजह तूल देकर छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
Viral News: एसडीएम की कुर्सी पर बैठे बीजेपी विधायक, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
Jul 20, 2024 17:22
Jul 20, 2024 17:22
कानपुर की बिल्हौर विधानसभा सीट से राहुल बच्चा सोनकर बीजेपी विधायक हैं। बिल्हौर तहसील उनकी विधानसभा क्षेत्र में आता है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि विधायक राहुल बच्चा एसडीएम की कुर्सी में बैठे हैं। उनके बगल की कुर्सी में एसडीएम, फिर तहसीलदार और अन्य लोग बैठे हैं।
भूलवश बैठ गए थे
एसीडीएम रश्मी लांबा ने बताया कि यह फोटो 13 मार्च का है। उस समय विधायक अधिवक्ताओं को तहसील का विभाजन ना होने देने का अश्वासन देने के लिए आए थे। उनके कार्यालय में मौजूद नहीं होने के कारण भूलवश कुर्सी पर बैठ गए।
भविष्य में ध्यान रखूंगा
जानकारी होने पर वह तहसीलदार के साथ कार्यालय पहुंची। विधायक को सम्मान के साथ दूसरी कुर्सी दी। वहीं विधायक राहुल बच्चा सोनकर का कहना है कि अनजाने में एसडीएम की कुर्सी पर बैठ गए थे। इसका भविष्य में ख्याल रखेंगे। मामले को बिना वजह तूल देकर छवि करने की कोशिश की जा रही है।
Also Read
24 Nov 2024 12:07 PM
कानपुर में देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आग लग गई। एक तरफ जहां बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ी सीएनजी बस में आग लग गई तो वहीं थाना सचेंडी के भीमसेन क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में वायलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई। और पढ़ें