संभल एसपी कभी नरम, कभी गरम : मस्जिद के बाहर उपद्रव पर खुद बंदूक उठाकर भीड़ को खदेड़ा, पत्थरबाजी पर युवाओं को समझाया- नेताओं के बहकावे में अपना भविष्य खराब मत करो

मस्जिद के बाहर उपद्रव पर खुद बंदूक उठाकर भीड़ को खदेड़ा, पत्थरबाजी पर युवाओं को समझाया- नेताओं के बहकावे में अपना भविष्य खराब मत करो
UPT | उपद्रवियों को समझाते हुए संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई

Nov 24, 2024 12:23

पुलिस ने पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। इस बीच, संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद बंदूक उठाकर उपद्रव करने वाली भीड़ को खदेड़ते नजर आए...

Nov 24, 2024 12:23

Sambhal News : संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा। अब 29 नवंबर को कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी। जब रविवार को टीम मस्जिद के अंदर सर्वे कर रही थी, तभी मस्जिद के बाहर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। इस बीच, संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद बंदूक उठाकर उपद्रव करने वाली भीड़ को खदेड़ते नजर आए।

एसपी ने भीड़ से की अपील
दरअसल, जब दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे का कार्य चल रहा था, तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध के दौरान मस्जिद के बाहर खड़ी भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस बीच, संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद बंदूक उठाकर उपद्रव करने वाली भीड़ को  खदेड़ते नजर आए। साथ ही उन्होंने भीड़ को समझाते हुए उनसे अपील की और कहा कि नेताओं के बहकावे में अपना भविष्य खराब मत करो।
उपद्रवियों की होगी पहचान
जामा मस्जिद के आसपास लगभग 200 मीटर के इलाके में हर जगह पथराव हुआ है। कई जगहों पर इतना पथराव किया गया कि गली में बस पत्थर ही पत्थर ही बिछे हुए हैं। इस दौरान, एसपी संभल कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वे खत्म हो गया है। सभी लोगों की पहचान की जाएगी। हम ड्रोन फुटेज की मदद से लोगों को खोजेंगे। जिन गाड़ियों पर पुलिस लिखा है उनको आग लगाई गई है। अपनी गाड़ियों को कुछ नहीं किया गया है। एसपी ने कहा कि मामले में आगे कार्यवाही की जा रही है।

इस दिन कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि शाही मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो चुका है और एडवोकेट कमिश्नर 29 नवंबर को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे। सर्वे के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई है। पथराव और हंगामे के बीच सर्वे करने वाली टीम एक घंटे पहले ही मस्जिद से निकल गई और उसे सुरक्षित कोतवाली ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई और DM डॉ राजेंद्र पेंसिया भी मौक़े पर पहुंचे हुए हैं।



जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर?
गौरतलब है कि इस मामले की शुरुआत हिंदू पक्ष द्वारा सिविल कोर्ट में दायर एक याचिका से हुई, जिसमें यह दावा किया गया कि शाही जामा मस्जिद पहले श्री हरिहर मंदिर था। इस याचिका में बाबरनामा, आइन-ए-अकबरी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की 150 साल पुरानी एक रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। हिंदू पक्ष का आरोप है कि 1529 में बाबर ने इस मंदिर को तुड़वाकर मस्जिद बनवाई और मस्जिद के अंदर शिवलिंग होने का दावा भी किया गया है। इसके बाद, 19 नवंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन चंदौसी की अदालत ने सर्वे का आदेश दिया। आदेश के अनुसार, एडवोकेट कमिश्नर और प्रशासनिक टीम ने उसी दिन शाम को मस्जिद में दो घंटे तक सर्वे किया।

ये भी पढ़ें- संभल में सर्वे का काम पूरा : जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? 29 नवंबर को कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट, जानें मामला

Also Read

पथराव और आगजनी में दो की मौत, एसडीएम और एक पुलिसकर्मी घायल

24 Nov 2024 01:44 PM

संभल शाही मस्जिद विवाद : पथराव और आगजनी में दो की मौत, एसडीएम और एक पुलिसकर्मी घायल

संभल में पथराव और आगजनी के बाद एक की मौत, पुलिस ने की पुष्टियूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे को लेकर रविवार की सुबह हुए बवाल में दो लोगों की मौत हो गई है... और पढ़ें