कानपुर कमिश्नरेट की गोविंद नगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गोविंद नगर पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल भी चोरी की बरामद की है। जिसको लेकर आज एसीपी बाबूपुरवा ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया है।
पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार : चोरी की 10 बाइक भी हुई बरामद, जानें शातिर कैसे देता था घटना को अंजाम
Dec 18, 2024 18:39
Dec 18, 2024 18:39
Kanpur News : कानपुर कमिश्नरेट की गोविंद नगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।गोविंद नगर पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल भी चोरी की बरामद की है।जिसको लेकर आज एसीपी बाबूपुरवा ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया है।आरोपी चोरी की हुई मोटरसाइकिलों पर अपनी पुरानी गाड़ी का नंबर डाल कर चलाता था।जिसके बाद वह उन गाड़ियों को बेच दिया करता था।कल पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद
घटना के खुलासे को लेकर एसीपी बाबूपुरवा अंजली विश्वकर्मा ने बताया की गोविंदनगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।जिस बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू है, जो महोबा जिले का रहने वाला है।जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम पर एक मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसका नंबर UP78AF1410 था। उसने इस मोटरसाइकिल को बेच दिया था, लेकिन इसके बाद उसने चोरी की मोटरसाइकिलों पर यही नंबर प्लेट लगाना शुरू कर दिया।आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलों को बांदा और हमीरपुर में अपने रिश्तेदारों और जानने वाले लोगों को चलाने के लिए देता था, और दो-तीन महीने बाद वापस लाकर उन्हें बेचने के लिए कानपुर में छुपाकर रखता था।
एसीपी बाबूपुरवा ने दी जानकारी
एसीपी बाबूपुरवा ने बताया कि कल रात में जब गोविंदनगर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।तभी सामने से आती हुई एक संदिग्ध बाइक दिखाई दी जिसको पुलिस द्वारा रोकने पर बाइक के कागज मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया।वही जब मामले की जांच की तो पता चला जो बाइक का नंबर इस गाड़ी में लिखा है वह किसी और गाड़ी में दर्ज है।जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला ये चोरी की बाइक है।जिसके बाद उसको थाने लाया गया।थाने लाने के बाद उससे सख्ती से और पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की घटना को कबूल किया साथ ही चोरी की 10 बाइक भी बरामद हुई।जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, बरामद मोटरसाइकिलों के मालिकों को सूचित किया जा रहा है और उन्हें अपनी मोटरसाइकिलें वापस दिलाने की कोशिश की जा रही है।
Also Read
18 Dec 2024 07:49 PM
कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।अगर आप भी कुत्ते पालने का शौख रखते है और आपके घर मे कोई कुत्ता पला हुआ है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।पालतू कुत्तों के लाइसेंस, निःशुल्क टीकाकरण के लिये कल गुरुवार को कानपुर के मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में कै... और पढ़ें