सावधान कानपुर : गे डेटिंग एप पर दोस्ती, बीवी को मायके भेजकर 'मुलाकात', फिर सब कुछ साफ...

गे डेटिंग एप पर दोस्ती, बीवी को मायके भेजकर 'मुलाकात', फिर सब कुछ साफ...
UPT | दोस्ती में घर साफ।

Jul 27, 2024 14:44

यूपी के कानपुर शहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने चोरी करने के लिए एक नया रास्ता अपनाया है। चोर गे डेटिंग एप के माध्यम से दोस्ती कर लूट की घटना को अंजाम...

Jul 27, 2024 14:44

Kanpur News : यूपी के कानपुर शहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने चोरी करने के लिए एक नया रास्ता अपनाया है। चोर गे डेटिंग एप के माध्यम से दोस्ती कर लूट की घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कानपुर के साउथ सिटी में रहने वाले एक अफसर के घर से 15 लाख की चोरी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने शातिर चोर को अरेस्ट किया और उसके मोबाइल की चैटिंग देखी तो दंग रह गए। चोर से इन्वेस्टिगेशन में अफसर से दोस्ती से लेकर रिलेशन बनाने और फिर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। अफसर ने बेइज्जती के डर से इस पहलू को छिपा लिया था। सिर्फ घर में चोरी की बात बताई थी, लेकिन चोर के अरेस्ट होने पर सब सामने आ गया। पुलिस ने डेटिंग एप पर ठगों और चोरों का जाल होने के बाबत पब्लिक को अलर्ट किया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि 12 जुलाई की रात को साउथ सिटी में एक अफसर के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। अफसर ने बताया कि उनसे ऑफिशियल काम का झांसा देकर मिलने के बहाने कोई आया और नशीला पदार्थ खिलाकर करीब 15 लाख के जेवरात और कैश चोरी कर ले गया था। मामले में एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू की तो चोरी करने वाले और चोरी का माल खरीदने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जांच में पता चला कि शातिर चोर सनी तानाजी शिंदे महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला है।

इस खुलासे से पुलिस भी हैरान
पुलिस पूछताछ में सनी तानाजी शिंदे ने बताया कि उसने गे डेटिंग एप से अफसर से दोस्ती की और फिर उसने चैटिंग शुरू की। डेटिंग एप की चैटिंग से सामने आया कि अफसर ने खुद ही उससे दोस्ती की और पत्नी को मायके भेज कर उसे मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान सनी ने घर आने के बाद बातों बातों में यह भी जानकारी हासिल कर ली कि जेवरात लॉकर या अलमारी में नहीं, बल्कि फॉल सीलिंग रखे हैं। इसके बाद उसने अफसर को नशीली चॉकलेट खिला दी। बेहोश होने पर घर से 15 लाख के कैश और जेवर लेकर फरार हो गया था। अफसर ने बदनामी की दर से इस पहलू को छुपा लिया था। लेकिन, पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई कि अफसर ने खुद ही उसे बुलाया और शातिर ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शातिर सनी शिंदे और जेवर खरीदने वाले जालौन निवासी सर्राफ़ दिलीप को को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने वारदात के पीछे के सच का खुलासा किया है।

मीठी बातों में फंसे तो हो सकते हैं शिकार
इस घटना के बाद एडिशनल सीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि इस तरह के डेटिंग एप पर ठगों और चोर लुटेरों ने भी डेरा डाल दिया है। जो लोगों से मीठी-मीठी बातें करके दोस्ती करते हैं। इसके बाद नजदीकी बढ़ाकर घर मिलने पहुंचते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। इसलिए किसी को घर बुलाने से पहले उसके बारे में बारीकी से पड़ताल कर लें, नहीं तो अगला शिकार आप भी हो सकते हैं।

Also Read

कानपुर विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर, मेधावियों की पदक सूची जारी

7 Sep 2024 07:15 PM

कानपुर नगर Kanpur News : कानपुर विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर, मेधावियों की पदक सूची जारी

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर पर चल रही है। विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को आयोजित होना है। और पढ़ें