कानपुर कमिश्नरेट की नौबस्ता थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। नौबस्ता क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
Kanpur News: मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के माल के साथ दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
Nov 06, 2024 19:07
Nov 06, 2024 19:07
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की नौबस्ता थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।नौबस्ता क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया है।इसके बाद पुलिस ने मुकदमा अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
एडीसीपी साउथ ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर प्रेस वार्ता करते हुए एडीसीपी साउथ मनोज कुमार पांडे ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत वसंत विहार चौकी इलाके में हमीरपुर रोड की एक मोबाइल शॉप में 23 अक्टूबर की रात चोरी हुई थी। इसका मुकदमा पंजीकृत किया गया था।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसके खुलासे के लिए दो टीमें लगाई थी।मैन्युअल सर्विलांस और तकनीकी सर्विलांस के जरिए नौबस्ता पुलिस ने इसमें सफलता पाई है।चोरी के माल के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने मछरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 25 नए मोबाइल 5 पुराने मोबाइल और कैश बरामद हुआ है।मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए साढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों व्यक्तियों राकेश पाशी और कन्हैया गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Also Read
6 Nov 2024 07:46 PM
एकता मर्डर केस में फिर से चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल एकता मर्डर मामले में हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल कुमार की बाइक जिलाधिकारी आवास में खड़ी मिली। बताया गया कि यह बाइक बीते चार महीनों से यहां खड़ी थी, जिसकी भनक सुरक्षा कर्मचारियों को भी नहीं थी। मामले की जानकारी होते ही प... और पढ़ें