Kanpur News : कोलकाता 'निर्भया' हत्याकांड का विरोध जारी, एवीबीपी ने निकाला पैदल मार्च...

कोलकाता 'निर्भया' हत्याकांड का विरोध जारी, एवीबीपी ने निकाला पैदल मार्च...
UPT | ममता बनर्जी का पु​तला फूंकते एबीवीपी कार्यकर्ता।

Aug 21, 2024 15:29

कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद देश में लगातार डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, आज इस विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। कार्यकर्तओं ने ...

Aug 21, 2024 15:29

Kanpur News : कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद देश में लगातार डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, आज इस विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। कार्यकर्तओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए घाटमपुर कस्बे में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन घाटमपुर तहसीलदार को सौंपा। इसमें कोलकाता की 'निर्भया' के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। 

ममता बनर्जी का पुतला फूंका
जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पैदल मार्च निकालकर कोलकाता में हुई रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने 'ममता सरकार इस्तीफा दो' के नारे लगाते हुए घाटमपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे के पास पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओ ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इसके बाद कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे और ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन घाटमपुर नायब तहसीलदार शिवम चंद्र मिश्रा और घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सुमित, रामभवन सिंह, संदीप, पंकज, उत्कर्षी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read

महिला प्रोफेसर का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर जालसाज ने की अश्लील पोस्ट, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

22 Dec 2024 06:36 PM

कानपुर नगर Kanpur News : महिला प्रोफेसर का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर जालसाज ने की अश्लील पोस्ट, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

कानपुर जिले के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहा एक महिला डिग्री कॉलेज में पढ़ाने वाली महिला प्रोफेसर की आईडी बना कर उनसे अश्लील बाते कर उन्हे परेशान किया जाने लगा।महिला प्रोफेसर ने जब इस मामले की शिकायत थाने में की।तो जानकारी हुई कि कि... और पढ़ें