महाकुंभ पर अब रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कानपुर के सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी,पनकी धाम समेत आसपास के जिलों के स्टेशनों से 32 और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।जिससे देश विदेश से आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो।
Kanpur News : महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को सुविधा पहुंचाने के लिए रेलवे ने किए विशेष इंतजाम, विभाग चलाएगा 32 और स्पेशल ट्रेनें
Dec 24, 2024 17:41
Dec 24, 2024 17:41
Kanpur News : महाकुंभ को लेकर सभी विभाग युद्धस्तर पर तैयारी करने में जुटा हुआ हैं।इस बार महाकुंभ में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं महाकुंभ में संगम तट पर स्नान करने के लिए पहुंचेंगे।जिसको लेकर श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसको लेकर रेलवे, रोडवेज सहित सभी विभाग अपने स्तर पर तैयारी कर रहे है।महाकुंभ पर अब रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कानपुर के सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी,पनकी धाम समेत आसपास के जिलों के स्टेशनों से 32 और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी ने बताया कि मैसूर से दानापुर और दानापुर से मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 18 जनवरी से 5 मार्च तक चलेगी। ट्रेन चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेगी। कामाख्या टूंडला कामाख्या कुंभ विशेष गाड़ी 9 जनवरी से 24 फरवरी के बीच चार-चार फेरा चलेगी।ट्रेन फतेहपुर गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलेगी। नाहरलागुन टूंडला नाहर लागुन कुंभ विशेष गाड़ी 9 जनवरी से 24 फरवरी तक फतेहपुर गोविंदपुरी इटावा के रास्ते गुजरेगी। टाटानगर टूंडला टाटानगर कुंभ विशेष गाड़ी 19 जनवरी को टाटानगर से 21 जनवरी को टूंडला से फतेहपुर गोविंदपुरी इटावा के रास्ते चलाई जाएगी। रांची टूंडला रांची कुंभ विशेष भी इन्हीं तारीख को फतेहपुर गोविंदपुरी इटावा के रास्ते एक फेरा चलेगी।
मानिकपुर के लिए 10 -10 फेरा चलेगी ट्रेन
डॉक्टर अंबेडकर नगर बलिया डॉक्टर अंबेडकर नगर कुंभ विशेष गाड़ी उरई, गोविंदपुरी,फतेहपुर के रास्ते चार-चार फेरा चलेगी। उधना गाजीपुर सिटी उधना और विश्वामित्री बलिया विशेष ट्रेन भी उरई,गोविंदपुरी के रास्ते चलेगी। वलसाड़ दानापुर कुंभ विशेष घड़ी चार-चार फेरा मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वापी गया वापी कुंभ विशेष गाड़ी 10-10 फेरा मानिकपुर के रास्ते चलेगी। साबरमती बनारस कुंभ विशेष गाड़ी 5- 5 फेरा इटावा गोविंदपुरी फतेहपुर के रास्ते चलेगी।
Also Read
25 Dec 2024 07:49 PM
कानपुर मेट्रो ने आज बुधवार को राजकीय बाल गृह, कल्यानपुर से आए बच्चों के लिए क्रिसमस का दिन यादगार बना दिया। इस अवसर पर बाल गृह से आए बच्चों के लिए निःशुल्क मेट्रो राइड का आयोजन किया गया। और पढ़ें