गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कानपुर में रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हार का बदला लेने का समय आ गया है। एक-एक मतदाता को इसका बदला लेना चाहिए।
Sisamau By-Election: कानपुर में दिखा रवि किशन का भोजपुरी अंदाज... अयोध्या के अपमान का बदला लेने की अपील, जीत की भरी हुंकार
Nov 18, 2024 15:13
Nov 18, 2024 15:13
- रवि किशन ने अयोध्या की हार का बदला लेने की अपील की।
- सांसद ने पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाया।
- रवि किशन का खास अंदाज, काले चश्मे-भगवा गमछा डालकर भोजपुरी अंदाज में दिखे।
सांसद रवि किशन यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इस बार चूकना नहीं हैं। अयोध्या के बाद हम जो अपमानित हुए हैं, उस पराजय का बदला लेने का समय आ गया है। सीसामऊ के लोग साथ दें तो हम सुरेश अवस्थी को जीत की माला पहना दें। यहां के विधायक की करतूत किसी से छिपी नहीं है। बीजेपी विकास के मॉडल पर काम करती है। सबका साथ सबका विकास लेकर हमारे प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री चल रहे हैं।
भूल सुधारने का मौका
सांसद रवि किशन ने कहा कि सीसामऊ विधायक इस समय कहां हैं, इसके बारे में सब को पता है। वह सिर्फ एक वर्ग का साथ देते थे। सीसामऊ क्षेत्र में हिन्दुओं की बात भी नहीं सुनी जाती थी। थाने से लेकर कार्यालय तक सभी परेशान रहते थे। उन्होंने कहा कि सीसामऊ के लोगों को ईश्वर ने भूल सुधारने का मौका दिया। मैं आप सब से यही अपील करता हूं कि इस बार चूकना नहीं है।
पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाया
रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के बड़े स्टार हैं। उनका भोजपुरी अंदाज किसी से छिपा नहीं है। कानपुर में रोड शो के दौरान भी उनका भोजपुरी अंदाज देखने को मिला। दरअसल सीसामऊ क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के मतदाता रहते हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए रवि किशन ने भोजपुरी अंदाज में सुरेश अवस्थी के वोट मांगे।
Also Read
18 Nov 2024 04:35 PM
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हरियाणा की तरह ही भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड का भी चुनाव जीतेगी। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिंदू जब बंटा है, तो उस पर अत्याचार हुआ है। और पढ़ें