कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाबा कुटी चौराहे के पास मजार के सामने शनिवार भोर में बाइक सवार कंबल ओढ़ कर आए दो युवकों ने 54 वर्षीय नया पुरवा निवासी अनिल पांडे को चाकू दिखाकर मोबाइल और ₹5000 लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Kanpur News: लुटेरों ने लूट करने का अपनाया नया तरीका, जाने कैसे दे रहे है घटना को अंजाम.....
Nov 17, 2024 09:56
Nov 17, 2024 09:56
Kanpur News: कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से लूट की वारदात का मामला सामने आया है।इस बार लुटेरों ने लूट करने का एक नया तरीका अपनाया है। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाबा कुटी चौराहे के पास मजार के सामने शनिवार भोर में बाइक सवार कंबल ओढ़ कर आए दो युवकों ने 54 वर्षीय नया पुरवा निवासी अनिल पांडे को चाकू दिखाकर मोबाइल और ₹5000 लूट लिए। घटना को अंजाम देकर लुटेरे मौके से फरार हो गए।इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए लुटेरो की तलाश शुरू कर दी है।
कंबल ओढ़ कर लुटेरो ने घटना को दिया अंजाम
पीड़ित अनिल पांडे ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वह सेंट्रल स्टेशन पर खाने-पीने का सामान बेचते हैं।शनिवार भोर करीब चार बजे स्टेशन जाने के लिए किदवईनगर स्थित मजार के पास टेंपो का इंतजार कर रहे थे।तभी बाइक से कंबल ओढ़ दो युवक आए और उन्हें लिफ्ट देने की बात कही। उन्होंने जब उन्हें मन कर दिया तो वे लोग चाकू दिखा मारने की धमकी देकर उनसे लूटपाट कर टाटमिल की तरफ निकल गए। पीड़ित उनके पीछे दौड़े लेकिन लुटेरे काफी दूर जा चुके थे।इसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस टीम को दी।
चौकी इंचार्ज ने दी जानकारी
वहीं क्षेत्र के चौकी इंचार्ज ने मामले को लेकर बताया कि घटना को लेकर जानकारी प्राप्त हुई है। जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है जल्द ही लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
17 Nov 2024 10:47 AM
झाँसी मेडिकल कालेज में हुए हादसे के बाद अब कानपुर के अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा को लेकर अस्पतालों की खामियां दूर करने का अभियान शुरू हो गया है।जिसको लेकर जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने हैलट अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण कर खामियों को परखा।साथ ही मुख्य अग्नि... और पढ़ें