UP By-Election: पूर्व सपा विधायक इफान सोलंकी को झटका, चुनावी बिगुल के बीच फिर टली सुनवाई, पत्नी सीसामऊ से हैं सपा प्रत्याशी

पूर्व सपा विधायक इफान सोलंकी को झटका, चुनावी बिगुल के बीच फिर टली सुनवाई, पत्नी सीसामऊ से हैं सपा प्रत्याशी
UPT | इरफान सोलंकी

Oct 18, 2024 16:03

कानपुर से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाजमऊ आगजनी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन अपर महाअधिवक्ता के इस्तीफा की वजह से सुनवाई टल गई। कोर्ट छह नवंबर को एक मामले की सुनवाई करेगी।

Oct 18, 2024 16:03

Short Highlights
  • अपर महाअधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव के इस्तीफे की वजह से टली सुनवाई।
  • इरफान ने सजा रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी।
  • सीसामऊ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होने हैं, इरफान की पत्नी हैं सपा प्रत्याशी।
Kanpur News: यूपी के कानपुर से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी को इलाहबाद हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। जाजमऊ आगजनी मामले में मिली सजा को लेकर दाखिल अपीलों को लेकर गुरुवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से सुनवाई टल गई। इस मामले की सुनवाई 6 नवंबर को होगी। यूपी में उप चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है। इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ सीट से प्रत्याशी बनाया है।

हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की अदालत कर रही है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष के वकील की तरफ से बताया कि अपर महाअधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव ने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब तक वह इसी मामले में सरकार का पक्ष रख रहे थे। अब पक्ष रखने के लिए सरकार को समय की जरूरत है।

जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत गुर्गों पर झोपड़ी में आग लगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। कानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट ने इरफान समेत पांच आरोपियों को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने इरफान समेत पांच लोगों को सात साल की सजा सुनाई थी। सजा को रद्द कराने को लेकर हाईकोर्ट में अपील दायर की गई थी।

Also Read

बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से तमंचा लगा कर की लूट, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

18 Oct 2024 05:46 PM

कानपुर नगर Kanpur News: बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से तमंचा लगा कर की लूट, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

कानपुर में एक बार फिर से बदमाशों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दिए हैं। ताजा मामला कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र का है।जहां पर बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से नगदी लूट ली।साथ ही आरोपी मोबाइल फोन भी लूट कर फरार हो गए।वही घटना के बाद पुलिस बद... और पढ़ें