Kanpur News : छात्रा से रेप के मामले में जेल गए शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतरे छात्र, किया जमकर प्रदर्शन, रखी ये मांग....

छात्रा से रेप के मामले में जेल गए शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतरे छात्र, किया जमकर प्रदर्शन, रखी ये मांग....
UPT | प्रदर्शन करते कोचिंग के छात्र-छात्राएं

Nov 13, 2024 21:33

कानपुर में नीट की तैयारी कर रही नाबालिक छात्रा के साथ रेप के मामले में जेल गए कोचिंग के शिक्षकों के बाद आज एक नया मोड़ आ गया है।एक बार फिर से जेल गए शिक्षको के समर्थन में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया और शिक्षको की रिहाई को लेकर वी वांट जस्टिस ...साहिल सर और विकाश सर को जेल से रिहा करो के नारे लगाने शुरू कर दिया।

Nov 13, 2024 21:33

Kanpur News : कानपुर में नीट की तैयारी कर रही नाबालिक छात्रा के साथ रेप के मामले में जेल गए कोचिंग के शिक्षकों के बाद आज एक नया मोड़ आ गया है। जेल गए शिक्षको के समर्थन में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया और शिक्षको की रिहाई को लेकर वी वांट जस्टिस ...साहिल सर और विकाश सर को जेल से रिहा करो के नारे लगाने शुरू कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची काकादेव पुलिस ने बहुत देर तक समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे नही माने और धरना प्रदर्शन जारी रखा लेकिन काफी देर बाद छात्रों को समझाबुझाकर प्रदर्शन खत्म करा दिया।

शिक्षको के समर्थन में छात्रों ने किया प्रदर्शन 
बता दें कि काकादेव में नीट की तैयारी कराने वाले बायोलॉजी के शिक्षक साहिल सिद्दीकी और केमिस्ट्री के शिक्षक विकास पोरवाल पर रेप का आरोप लगा है और छात्रा ने कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया था।दोनों शिक्षकों के जेल जाने के बाद इनसे पढ़ने वाले छात्र लाखों रुपए फीस जमा करने के बाद भी सड़क पर आ गए। छात्रों ने वी वांट जस्टिस साहिल सर और विकास सर को जेल से रिहा करो के नारे लगाए।सूचना पर काकादेव थाने की पुलिस फोर्स पहुंची छात्रों को समझाया की छात्रा ने रेप के आरोप में दोनों शिक्षकों को जेल भेजा है। अगर आपको किसी मुद्दे पर अपनी बात रखनी है तो शांतिपूर्वक ज्ञापन दीजिए।इस तरह विरोध प्रदर्शन ठीक नहीं है। इसके बाद छात्र शांत हुए।छात्रों को कहना था कि शिक्षकों के जेल जाने से उनका करियर भी दांव पर लग गया है। उनकी भी फीस वापस होनी चाहिए या फिर दूसरी कोचिंग में एडजस्टमेंट करना चाहिए।

साजिश करने वालो पर होगी कार्रवाई 
वही इस ममनले पर एडिशनल सीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि दोनों शिक्षक नाबालिक छात्रा से रेप केस में जेल गए हैं।दोनों शिक्षकों पर बेहद गंभीर आरोप है।अगर कोई साजिश के तहत उन्हें बचाने या फिर पूरे केस को डाइवर्ट करने की कोशिश करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।छात्रों को भी आरोपी शिक्षकों को लेकर अगर कोई अपनी बात रखनी है तो शांतिपूर्वक ज्ञापन देखकर अपनी बात रख सकते हैं। अगर रेप के आरोपी शिक्षकों के लिए छात्र सड़क पर उतरे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अगर इस हंगामा के पीछे कोई साजिश है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Also Read

सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव, सोशल मीडिया पर तश्वीर देख की शिनाख्त, हत्या का आरोप

22 Nov 2024 10:10 AM

इटावा Brutal Murder: सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव, सोशल मीडिया पर तश्वीर देख की शिनाख्त, हत्या का आरोप

इटावा में एक युवक का रक्त रंजीत शव सरसों के खेत में मिला। मृतक के चेहरे और सिर पर गहरे चोटों के निशान हैं। परिजनों ने शव की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से की है। मृतक युवक की मां ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। और पढ़ें