कानपुर में गुरु बने हैवान : नीट की छात्रा को बंधक बनाकर शिक्षकों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल

नीट की छात्रा को बंधक बनाकर शिक्षकों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Nov 09, 2024 21:34

कानपुर कमिश्नरेट की कल्यानपुर पुलिस टीम ने नीट की छात्रा को नशा करा बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ़्तार किया है। दोनों पकड़े गए आरोपी एक नामी कोचिंग में शिक्षक थे और छात्रा भी उसी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही थीं।

Nov 09, 2024 21:34

Kanpur News : कानपुर कमिश्नरेट की कल्यानपुर पुलिस टीम ने नीट की छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ़्तार किया है। ये युवक कोई और नही बल्कि छात्रा को नीट की कोचिंग पढ़ाने वाले वाले शिक्षक हैं। इसमें साहिल सिद्दीकी बायोलॉजी और विकास पोरवाल रसायन विज्ञान पढ़ाता था। इन दोनों आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर कई दिन तक उसका रेप किया था। जिसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत कल्यानपुर थाने में दर्ज कराई थी। वहीं पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया है।

बेहोश कर छात्रा के साथ दोनों शिक्षकों ने किया था रेप 
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शिक्षकों ने उन्हें नशा कराकर बेहोश किया। इसके बाद उसका वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करते रहे। पीड़िता का आरोप है कि वह इस घटना से अवसाद में आ गई। जिसकी वजह से उसका डॉक्टर से इलाज शुरू हो गया। बालिग होने के बाद स्थिति सुधरने पर उसने थाने में तहरीर देकर दोनों शिक्षकों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। कल्याणपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

एक महीने पहले भी वायरल हुआ था वीडियो 
इसके बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करीब एक माह पहले बायोलॉजी शिक्षक का काकादेव से एक छात्रा के साथ अश्लीलता करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उसे जेल जाना पड़ा था।

Also Read

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य... सपा की साईकिल पंचर, सैफई के गैराज जाएगी, 2047 तक सीएम बनने का योग नहीं है

14 Nov 2024 09:08 AM

कानपुर नगर बुलडोजर पर सियासत तेज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य... सपा की साईकिल पंचर, सैफई के गैराज जाएगी, 2047 तक सीएम बनने का योग नहीं है

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें