कानपुर मेट्रो निर्माण कार्य को लेकर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आज कानपुर मेट्रो ट्रेन पहली बार टेस्ट रन के दौरान मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंची। ‘अप-लाइन‘ और ‘डाउनलाइन‘ दोनों ही लाइनों पर मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया।
कानपुर मेट्रो : आईआईटी से सेंट्रेल स्टेशन तक हुई मेट्रो की टेस्ट रनिंग, अप और डाउन लाइन पर दौड़ी मेट्रो
Dec 17, 2024 23:30
Dec 17, 2024 23:30
Kanpur News : कानपुर मेट्रो निर्माण कार्य को लेकर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आज कानपुर मेट्रो ट्रेन पहली बार टेस्ट रन के दौरान मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंची। ‘अप-लाइन‘ और ‘डाउनलाइन‘ दोनों ही लाइनों पर मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
जनवरी 2025 तक आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो से कर सकेंगे सफर
इसके साथ ही कानपुर मेट्रो द्वारा जनवरी 2025 में आइआईटी से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा के विस्तार की तैयारी अब तेजी से अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच रही है। जल्द ही इस रूट पर नियमित ट्रायल रन की शुरुआत होगी। कानपुर सेंट्रल तक सभी स्टेशनों पर शेष बचे हुए कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। अभी तक जमीन के ऊपर वायडक्त पर दौड़ने वाली मेट्रो, जल्द ही यात्रियों को लेकर जमीन के नीचे अंडरग्राउंड टनल में भी दौड़ेगी। इसी साल जुलाई माह में नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक ‘अप-लाइन‘ पर और अक्टूबर माह में ‘डाउनलाइन‘ पर मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया था। हाल ही में कानपुर सेंट्रल तक दोनों लाइनों पर ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने के बाद आज, मेट्रो ट्रेन को टेस्ट रन के लिए सेंट्रल स्टेशन तक ले जाया गया। इस दौरान कानपुर मेट्रो के ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों को परखा गया। मेट्रो ट्रैक के समानांतर लगाए गए थर्ड रेल को भी सेंट्रल स्टेशन तक पहली बार चार्ज किया गया।
लो स्पीड में मेट्रो लाइन की हुई टेस्टिंग
कानपुर मेट्रो ट्रेन के टेस्ट रन के दौरान ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) मोड पर 'लो' स्पीड पर चलाया गया। सिग्नलिंग से संबंधित मैप वेरिफिकेशन टेस्ट में ट्रैक के साथ लगे उपकरणों जैसे टीआरए सिग्नल, एक्सेल काउंटर आदि के सॉफ्टवेयर लोकेशन को वास्तविक लोकेशन के साथ वेरीफाई किया गया। आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया के परिणामों के अनुसार सॉफ्टवेर को अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन का ’हाई’ स्पीड टेस्ट भी किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो ने अपने निर्माण के दौरान विभिन्न चुनौतियों को पार करते हुए शहर के इतिहास में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। हमारा अंडरग्राउंड मेट्रो रूट शहर के सबसे व्यस्त इलाकों के नीचे से गुजरता है, जिससे शहर के अंदर यात्रा बहुत सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी। आज मेट्रो के टेस्ट रन के दौरान ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों को परखा गया। इससे प्राप्त डाटा का विश्लेषण किया जाएगा, जिससे परिचालन में मदद मिलेगी। जल्द ही कानपुर सेंट्रल तक स्टेशनों के फिनिशिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा और नए साल में शहरवासियों को आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की सौगात मिलेगी।