Kanpur News : सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, हादसा या हत्या, जानें परिजनों ने क्या कहा...

सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, हादसा या हत्या, जानें परिजनों ने क्या कहा...
UPT | सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव।

Jul 27, 2024 12:10

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान नगर रोड पर सड़क किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की क्षतिग्रस्त मोपेड भी पास में ही पड़ी थी। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस...

Jul 27, 2024 12:10

Kanpur News : कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान नगर रोड पर सड़क किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की क्षतिग्रस्त मोपेड भी पास में ही पड़ी थी। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्याकर शव फेंकने का आरोप लगाया है। 

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सीढ़ी ईटारा गांव निवासी 40 वर्षीय अरुण सोनी उर्फ़ पट्टू हलवाई का काम करता था। उसकी पत्नी वंदना व तीन बेटियां रसूलाबाद अपने मायके में करीब आठ वर्षों से रह रहीं हैं। मां बसंती के अनुसार, बेटा अरुण कल सुबह ही ससुराल से वापस लौटा था और दिनभर स्टेशन स्थित एक होटल में काम करने के बाद होटल मालिक की मोपेड लेकर घर आया था। बताते चलें कि अरुण शराब का लती था। जिसके चलते मां बसंती से सुबह नशेबाजी को लेकर कहासुनी हुई और वो मोपेड लेकर घर से निकल गया था। इसके बाद वह जामू नहर पुल के पास देशी शराब ठेका पहुंचा। जहां से शराब पीने के बाद वह मोपेट से इटारा की ओर गया था। कुछ देर बाद करसुई नहर पुल के पास सड़क किनारे घास पर पट्टू का शव पड़ा मिला। शव के पास पड़ी मोपेट की हेड लाइट क्षतिग्रस्त थी। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। परिजनों ने हत्याकर शव फेंकने का आरोप लगाया है। 

हादसे की आशंका
इस मामले में एसएचओ जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसी जानवर से टकराकर मोपेट सवार युवक हादसे का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

कानपुर विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर, मेधावियों की पदक सूची जारी

7 Sep 2024 07:15 PM

कानपुर नगर Kanpur News : कानपुर विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर, मेधावियों की पदक सूची जारी

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर पर चल रही है। विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को आयोजित होना है। और पढ़ें