Kanpur News : निर्माणाधीन मार्केट में कार मैकेनिक की गला घोंटकर और ईंट से हत्या, पुलिस की तीन टीमें जुटी जांच में

निर्माणाधीन मार्केट में कार मैकेनिक की गला घोंटकर और ईंट से हत्या, पुलिस की तीन टीमें जुटी जांच में
UPT | घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस टीम

Jan 07, 2025 16:59

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत रमईपुर स्थित स्टेट बैंक के बगल में बन रही असिस्टेंट कमिश्नर की निर्माणाधीन मार्केट में रुके कार मैकेनिक की लोहे की चेन से गला कसने के बाद ईट से कूंचकर हुई निर्मम हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस की तीन टीमें लगी हुई है जिसमें सर्विलांस सेल भी शामिल है। वारदात के दिन घने कोहरे का फायदा उठाकर हत्यारे हाइवे के रास्ते से होकर निकल गए।

Jan 07, 2025 16:59

Kanpur News: कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत रमईपुर स्थित स्टेट बैंक के बगल में बन रही असिस्टेंट कमिश्नर की निर्माणाधीन मार्केट में रुके कार मैकेनिक की लोहे की चेन से गला कसने के बाद ईट से कूंचकर हुई निर्मम हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस की तीन टीमें लगी हुई है जिसमें सर्विलांस सेल भी शामिल है। वारदात के दिन घने कोहरे का फायदा उठाकर हत्यारे हाइवे के रास्ते से होकर निकल गए। पुलिस टीम द्वारा दोनों बैंको समेत तकरीबन आधा दर्जन सीसीटीवी फुटेज खांगलने के बाद भी उनके हाथ केवल कोहरे की धुंध ही लगी है। फिलहाल पुलिस को मृतक के मोबाईल नंबर की सीडीआर रिपोर्ट का इंतजार है।

क्या था पूरा मामला
बीते रविवार को हंसपुरम निवासी पूर्व अधिशाषी अधिकारी रविशंकर गुप्ता की रमईपुर स्थित निर्माणधीन मार्केट में बने चार्जिंग पांइट के अंदर जाजमऊ निवासी 38 वर्षीय मो. शादाब उर्फ़ सोनू दुकान किराये पर लेने की बात करने के लिए उनके परिचित चालक नीरज यादव के साथ आया था रात में हाइवे पर गाड़ियों का आवगमन देखने की बात कहते हुए सोनू ने रविशंकर से वहीं रुकने की बात कही तो उन्होंने उसे वहाँ रुकने की इजाजत दे दी थी इसी बीच देर रात अज्ञात हत्यारों द्वारा सोनू की  लोहे की जंजीर से गला कसते हुए निर्मम हत्या कर दी गयी और गुमराह करने के लिए बैट्री, इन्वर्टर समेत पंखे व सिलेंडर लेकर फरार हो गए वहीं चार्जिंग पॉइंट में खड़े ऑटो रिक्शा की  बैट्री व अन्य सामान में हाथ नही लगाया।  हत्या की सूचना पर पहुंचे डीसीपी क्रांइम आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस अधिकारीयों ने फारेंसिक, डॉग स्क्वाड व सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और खुलासे के लिए टीम गठित कर दी थी।

सीडीआर रिपोर्ट से खुल सकता है हत्या का राज
घटनास्थल के आस -पास लगे आधा दर्जन सीसीटीवी फुटेज  खांगलने के बाद पुलिस के हाथ केवल कोहरे की धुंध लगी है। बीते सोमवार की शाम से ही गिरे घने कोहरे के चलते सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस कातिलों तक नही पहुंच पा रही है वहीं हाइवे का किनारा होने के कारण सर्विलांस टीम की बीटीएस रिपोर्ट पर खास सफलता नही मिली वहीं पुलिस टीम को मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर रिपोर्ट का इंतजार है।

पहले ही दिन रुकने पर हुई हत्या करीबी पर गहराया शक
मार्केट के मालिक रविशंकर गुप्ता के अनुसार चार्जिंग पॉइंट में बीते एक महीने से ऑटो चालक विजय रात में रुकता था बीते रविवार की शाम को पहले दिन ही मैकेनिक सोनू वहाँ रुक गया वहीं मृतक सोनू के परिजनों के अनुसार नशे का लती होने के चलते उसका परिवार के लोगों से बहुत कम मतलब रहता था कभी कभी माँ से फोन पर बात करते हुए बेटे का हाल चाल लेकर सोनू अपनी नशे की दुनिया में डूबा रहता था। सोनू रविवार को मार्केट में पहले दिन ही रुका था इस बात की जानकारी केवल दुकान मालिक को थी या फिर सोनू को लेकर आये चालक नीरज को थी वहीं सोनू अगर चोरों की आहट से नींद से उठा तो उसका शव चारपाई पर ही क्यों पड़ा था वहीं चोरी का विरोध करने पर कोई हाथापाई जैसे हालात जांच टीम को वहाँ नजर नही आये है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा चार संदिग्ध व्यक्तियों को पूछतांछ के लिए थाने लेकर आया गया है। वहीं घटना के खुलासे को लेकर बिधनू पुलिस का कहना है की सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ ही सीडीआर रिपोर्ट का इंतजार है आशानाई, नशेबाजी व चोरी तीनों ही एंगल से जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

Also Read

सुधीर यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा... अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी विदाई

8 Jan 2025 04:17 PM

कानपुर देहात Kanpur Dehat News: सुधीर यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा... अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी विदाई

कानपुर देहात के सुधीर यादव के पार्थिव शरीर के उनके पैतृक गांव हरिकिशनपुर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। गांव के लोग, रिश्तेदार, मित्र और परिचित सभी उनकी अंतिम विदाई के लिए मौजूद थे। और पढ़ें