गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र जिले के कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री से बाबा साहब आंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान पर माफी की मांग की। साथ ही, उन्होंने सोनभद्र में संविधान की पांचवीं अनुसूची लागू करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगें उठाईं।
सोनभद्र में गोंगपा का प्रदर्शन : बाबा साहब पर टिप्पणी को लेकर कार्यकर्ता हुए आक्रोशित, माफी की उठाई मांग
Jan 08, 2025 17:17
Jan 08, 2025 17:17
Sonbhadra News : गोंगपा (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सोनभद्र जिले के कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। ज्ञापन में गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है और गृहमंत्री से माफी की मांग की गई है।
गृहमंत्री के बयान पर विरोध
गोंगपा के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि 18 दिसंबर 2024 को गृहमंत्री ने सदन में बाबा साहब अंबेडकर के बारे में जो टिप्पणी की थी, वह आहत करने वाली थी। पोया ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से निंदनीय है और गृहमंत्री को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इस बयान के बाद गोंगपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया।
गोंगपा कार्यकर्ताओं का विरोध
गोंगपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह पोया और युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी मरकाम ने भी गृहमंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान हमारे संविधान निर्माता के अपमान के बराबर है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।
ज्ञापन में क्या-क्या मांगें शामिल थीं
विरोध प्रदर्शन में शामिल गोंगपा के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि ज्ञापन में कुल पांच महत्वपूर्ण मांगें शामिल की गई थीं। इन मांगों में शामिल हैं:
1. गृहमंत्री द्वारा देशवासियों से माफी मांगी जाए।
2. सोनभद्र जिले में संविधान की पांचवीं अनुसूची लागू की जाए।
3. वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत दावेदारों को अभिभोग प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।
4. किसानों को मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दी जाए।
5. सोनभद्र के बेरोजगार युवाओं को कंपनियों में रोजगार प्रदान किया जाए।
गोंगपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला
विरोध प्रदर्शन में गोंगपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और जोर-जोर से नारे लगाए। उनके हाथों में झंडे और बैनर थे, जिन पर उनकी मांगें स्पष्ट रूप से लिखी गई थीं। अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंगपा के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी जिला महासचिव रामचंद्र टेकाम ने संभाली। इस प्रदर्शन में गोंगपा के कई अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे, जिनमें हीरालाल मरपची, रामचरित्र नेताम, राजेंद्र सिंह मरपची, बिंदु अगरिया, आरके सिंह अर्मी, शिव प्रसाद अर्मो और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।
Also Read
8 Jan 2025 10:19 PM
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म किया गया... और पढ़ें