कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आया है।जहां एक किशोरी ने गोविंदपुरी स्टेशन के ओवर ब्रिज से सुसाइड करने का प्रयास किया। तभी डियूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही ने सूझबूझ दिखाते हुए पुल से छलांग लगाने जा रही किशोरी को सुसाइड करने से बचा लिया।
Kanpur News : ट्रैफिक सिपाही की सूझबूझ से बची किशोरी की जान, पुल से छलांग लगाकर मौत को गले लगाने जा रही थी
Dec 23, 2024 20:15
Dec 23, 2024 20:15
Kanpur News : कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आया है।जहां एक किशोरी ने गोविंदपुरी स्टेशन के ओवर ब्रिज से सुसाइड करने का प्रयास किया। तभी डियूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही ने सूझबूझ दिखाते हुए पुल से छलांग लगाने जा रही किशोरी को सुसाइड करने से बचा लिया।इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास
बता दें कि आज गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी ने गोविंदपुरी स्टेशन के बने नए ओवरब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।तभी चौराहे में तैनात ट्रैफिक सिपाही और राहगीरों ने उसे सुसाइड करने से रोक लिया जिसके बाद वह जोर जोर से रोने लगी।वही किशोरी ने पूछताछ में अपना नाम अंजली रमानी बताया है।जब उससे उसके घर का पता पूछा तो उसने कुछ भी नही बताया।इधर ये भी जानकारी मिली है कि अंजली के परिजन उसकी शादी नही करा रहे थे।इसलिए उसने सुसाइड करने का सोचा था।फिलहाल उत्तर प्रदेश टाइम्स नही करता है। हालांकि अंजली को पुलिस गोविंदनगर थाने ले गई है।पुलिस के अनुसार उसके घर का पता करके परिजनों को जानकारी देने के बाद उनके सुपुर्द करने की बात की गई है।
Also Read
23 Dec 2024 07:15 PM
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा की हार के बाद, पार्टी प्रमुख मायावती ने कानपुर के जिलाध्यक्ष को बदल दिया है। पिछले 16 महीनों में यह छठी बार है जब बसपा ने कानपुर में जिलाध्यक्ष पद पर परिवर्तन किया है। इस बार की हार के लिए जिलाध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया गया... और पढ़ें