आगजनी मामले में महाराजगंज जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक इरफान सौलंकी मामले में एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आगजनी मामले के मुख्य गवाह रहे विष्णु की कल हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है।
Kanpur News: आगजनी केस के मुख्य गवाह की हुई मौत, गवाही के बाद ही पूर्व विधायक इरफान सोलंकी समेत सात लोगों को कोर्ट ने सुनाई थी सजा
Jan 11, 2025 10:13
Jan 11, 2025 10:13
Kanpur News: आगजनी मामले में महाराजगंज जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक इरफान सौलंकी मामले में एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आगजनी मामले के मुख्य गवाह रहे विष्णु की कल हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है।विष्णु ने इरफान के भाई रिजवान सौलंकी, हिस्ट्रीशीटर शौकत अली पहलवान समेत अन्य लोगों पर जाजमऊ थाने में रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आगजनी मामले में विष्णु की गवाही हो चुकी थी। इस मामले में इरफान समेत अन्य को कोर्ट ने सजा सुनाई थी
आगजनी मामले में मुख्य गवाह था विष्णु
बता दें कि जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में नजीर फातिमा का घर फूंकने के मामले में पूर्व विधायक इरफान सौलंकी महाराजगंज जेल में बंद है। इस मामले में कल्यानपुर गूबा गार्डन निवासी विष्णु सैनी मुख्य गवाह था।इसके साथ ही विष्णु सैनी ने आरोप लगाया था कि 24 अक्टूबर को जब वह कोर्ट में गवाही देने गया था तो पेशी पर आए इरफान के भाई रिजवान सोलंकी, शौकत अली पहलवान समेत अन्य 7 आरोपियों ने गवाही देने पर धमकाया और रंगदारी मांगी थी। इस मामले में रिजवान और शौकत पहलवान समेत अन्य पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
विष्णु सैनी की गवाही से इरफान सोलंकी व उसके भाई रिजवान समेत 7 लोगों को 7 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही धमकाने और रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने से आरोपियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।विष्णु सैनी की मौत की जानकारी उनके परिजनों ने फोन पर दी है।अभी तक पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि विष्णु सैनी की मौत की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है।
Also Read
11 Jan 2025 08:57 AM
औरैया जिले में बड़ी संख्या में गांवों की बिजली गुल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एचटी लाइन (हाई टेंशन लाइन) में इंसुलेटर फटने से फॉल्ट हो गया, जिससे करीब 200 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह समस्या मुख्यत: तकनीकी खराबी के कारण हुई है। और पढ़ें