Kanpur News: यौन शोषण मामले में एसआईटी की टीम को छात्रा ने उपलब्ध कराई नई चैट, अब हो सकता है ये काम....

यौन शोषण मामले में एसआईटी की टीम को छात्रा ने उपलब्ध कराई नई चैट, अब हो सकता है ये काम....
UPT | आरोपी एसीपी की फ़ोटो

Dec 23, 2024 12:26

आईआईटी छात्रा से एसीपी द्वारा यौन शोषण मामले में लगातार एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है। छात्रा से पूछताछ के दौरान अब एक नई बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।छात्रा ने एसआईटी की पूछताछ में कई रिकॉर्डिंग और नई चैट उपलब्ध कराई हैं।

Dec 23, 2024 12:26

Kanpur News: आईआईटी छात्रा से एसीपी द्वारा यौन शोषण मामले में लगातार एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है। छात्रा से पूछताछ के दौरान अब एक नई बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।छात्रा ने एसआईटी की पूछताछ में कई रिकॉर्डिंग और नई चैट उपलब्ध कराई हैं। वही साइबर सेल ने भी एसआईटी को पुरानी चैट रिकवर करके दी है। कई टुकड़ों में मिली यह चैट्स एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ा सकती है।एसआईटी ने दो गार्ड्स के बयान भी दर्ज किए है। फिलहाल सभी सीडीआर और नए सबूत को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।

पुलिस की कार्रवाई से छात्रा है परेशान

बता दें की आईआईटी छात्रा से यौन शोषण के मामले में एसीपी मोहसिन खान पर गई गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार द्वारा एसीपी मोहसिन खान को पद से हटकर लखनऊ हेडक्वार्टर अटैच कर दिया गया था।इसके बाद एसीपी मोहसिन खान ने भी अपना बचाव करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।याचिका दायर होने के बाद एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया था। वहीं हाई कोर्ट के आदेश के बाद छात्रा ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई थी।छात्रा का कहना था कि पुलिस के कार्रवाई न करने की वजह से वह परेशान है।उसका आरोप है कि एसआईटी ने सारे बयान भी दर्ज के लिए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।जबकि उसके बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी इस मामले में अभी भी जांच की बात कर रहे हैं।

पुलिस ने छात्रा को दिलाया न्याय का भरोसा

वही सूत्रों की माने जो चैट साइबर सेल ने रिकवर भी की है उसमें छात्रा और मोहसिन की चैट में केवल मोहसिन ने अश्लील बातें की है।इसका जवाब कभी छात्रा ने अश्लील तरीके से नहीं दिया। पुलिस सूत्रों की माने तो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य विवेचना में मददगार साबित होंगे। वही पुलिस ने छात्रा को भरोसा दिलाया है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा।

Also Read

युवक ने फांसी लगाकर दी जान, बिहार में कुछ दिन बाद शिक्षक पद पर होनी थी जॉइनिंग

23 Dec 2024 12:16 PM

कानपुर नगर Kanpur News: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, बिहार में कुछ दिन बाद शिक्षक पद पर होनी थी जॉइनिंग

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर सतपुरवा नौरंगा गांव में एक सुसाइड का मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों को जब इस बाद कि जानकारी हुई तो हड़कमप मच गया। और पढ़ें