कन्नौज में निर्माणाधीन स्टेशन का लेंटर गिरा : 35 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे, 3 की हालत गंभीर

35 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे, 3 की हालत गंभीर
UPT | लेंटर गिरा

Jan 11, 2025 17:04

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां निर्माणाधीन स्टेशन के लेंटर गिरने से 35 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए।

Jan 11, 2025 17:04

Kannauj News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां निर्माणाधीन स्टेशन के लेंटर गिरने से 35 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। यह हादसा शनिवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हुआ। लेंटर भरभरा कर गिरने के बाद कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिससे घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

निर्माणाधीन स्टेशन का लेंटर गिरा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अब तक 14 घायलों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल मजदूरों को कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।



हादसे में तीन मजदूरों की हालत गंभीर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन स्टेशन का लेंटर अचानक ढह गया। इसके गिरने से नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन मजदूरों की हालत नाजुक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों को कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है और अन्य मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन की तरफ से यह भी बताया गया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Also Read

राममंदिर और सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टिप्पणी करते युवक का वायरल हुआ था वीडियो

11 Jan 2025 06:27 PM

कानपुर नगर Kanpur News: राममंदिर और सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टिप्पणी करते युवक का वायरल हुआ था वीडियो

कानपुर में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा राम मंदिर और बीजेपी पार्टी पर फेसबुक लाइव आकर अभद्र टिप्पणी की थी।जिसके बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।जिसके बाद पुलिस ने आज टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और पढ़ें