महाकुंभ में डाक विभाग की विशेष पहल : मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा

मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Jan 11, 2025 18:41

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर डाक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय डाक विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है...

Jan 11, 2025 18:41

Prayagraj News : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर डाक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय डाक विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने मेला क्षेत्र में पांच अस्थायी डाकघर खोलने का निर्णय लिया है, जिससे श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की डाक सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इन डाकघरों के माध्यम से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, आधार संशोधन और खातों का संचालन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह सुविधाएं प्रत्येक डाकघर में प्रदान की जाएंगी।

13 जनवरी से शुरू हो रहा भव्य आयोजन
बता दें कि प्रयागराज शहर महाकुंभ 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है और दो दिन बाद, यानी 13 जनवरी को, इस भव्य धार्मिक आयोजन का आगाज होगा। मेले में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। महाकुंभ का प्रारंभ पौष पूर्णिमा के दिन होगा, जबकि अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष स्नान पर्व आयोजित होगा।



कहां खोले जाएंगे डाकघर
इस बीच, भारतीय डाक विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। क्षेत्रीय सीनियर पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव ने बताया कि इन अस्थायी डाकघरों का उद्घाटन महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर किया गया है। ये डाकघर केन्द्रीय, परेड, अरैल, झुंमी और नागवासुकी जैसे प्रमुख स्थानों पर खोले गए हैं। इन डाकघरों के माध्यम से डाक विभाग अपनी पारंपरिक सेवाओं के साथ-साथ ऐप द्वारा एक कॉल पर श्रद्धालुओं को कैश उपलब्ध कराने की सुविधा भी देगा। इसके अलावा, पार्सल पैकिंग और बुकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। 

विभाग जारी करेगा विशेष स्मारक डाक टिकट
इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान एक फिलेटिलिक गैलरी और सोवेनियर शॉप भी खोली जाएगी, जहां श्रद्धालु विभिन्न स्मृति चिन्ह खरीद सकेंगे। बच्चों के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जो इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा, महाकुंभ विषय पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा और महाकुंभ के छह स्नान पर्वों तथा अन्य प्रमुख तिथियों पर पिक्टोरियल पोस्ट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।

स्टांप डिजाइन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
इसके अलावा, डाक विभाग ने महाकुंभ के दौरान स्टांप डिजाइन और निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। इस प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ से दो लाख स्कूली बच्चे भाग ले सकेंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को महाकुंभ के महत्व और संस्कृति से जुड़ा अनुभव मिलेगा। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और जागरूकता बढ़ाना है।

पोस्टकार्ड लेखन के जरिए घर-घर फैलाएंगे संदेश
डाक विभाग प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सहयोग से स्वच्छ कुंभ जागरूकता अभियान में भी भाग ले रहा है। इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों के माध्यम से पोस्टकार्ड लेखन द्वारा स्वच्छ कुंभ का संदेश फैलाया जा रहा है। साथ ही, डाक विभाग के डाइरेक्ट पोस्ट सेवा के जरिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण का स्वच्छ कुंभ संदेश 6 लाख घरों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि इस महत्वपूर्ण पहल के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

कब से शुरू हो रहा महाकुंभ
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा और इसकी अवधि 30 से 45 दिनों तक रहेगी। इस दौरान विभिन्न प्रमुख स्नान तिथियां होंगी, जिनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान, 15 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान (शाही स्नान), 3 फरवरी को बसंत पंचमी स्नान (शाही स्नान), 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान (समापन दिवस) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : मेले में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, FASTag से पार्किंग होगी आसान

Also Read

मेले की सुरक्षा के लिए देशभर से पहुंचे फायरफाइटर्स, अग्निशमन से जुड़े दिशा-निर्देश जारी

11 Jan 2025 09:00 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले की सुरक्षा के लिए देशभर से पहुंचे फायरफाइटर्स, अग्निशमन से जुड़े दिशा-निर्देश जारी

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज में अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। और पढ़ें