कानपुर शहर वासियों के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।कानपुर की यातायात पुलिस ने आगामी गुरुवार यानी 7 नवंबर को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था का बदलाव छठ पूजा के महापर्व को लेकर किया गया है।
Kanpur News : शहर की यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव, जानें कब से कब तक रहेगा लागू....
Nov 05, 2024 18:20
Nov 05, 2024 18:20
Kanpur News : कानपुर शहर वासियों के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।कानपुर की यातायात पुलिस ने आगामी गुरुवार यानी 7 नवंबर को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था का बदलाव छठ पूजा के महापर्व को लेकर किया गया है। यह व्यवस्था गुरुवार को दोपहर 3:00 से शुक्रवार तक कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी।
यातायात पुलिस द्वारा जो रूट डायवर्जन किया गया है वह इस प्रकार है...
● गंगा बैराज चौराहे से कोई भी मध्यम व भारी वाहन अटल घाट व कर्बला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन गंगा बैराज से सीधे एस कोठारी मंधना चौराहे से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● कंपनी बाग चौराहे से लेकर बीमा चौराहे जाजमऊ वीआईपी रोड पर कोई भी मध्यम व भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।ऐसे वाहन शहर के अन्य मार्गों का प्रयोग करेंगे।
● गुरुदेव चौराहे से कोई भी भारी व माध्यम वाहन मैनावती मार्ग से होते हुए कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सीधे गुरुदेव चौराहे,गोल चौराहे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● फूल बाग से आने वाले चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहे से दाहिने मुड़कर सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● ग्रीन पार्क चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन डीएवी तिराहे से आगे सरसैया घाट की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ग्रीन पार्क चौराहे से दाहिने मुड़कर एमजी कॉलेज होते हुए या डीएवी तिराहे से दाहिने मुड़कर मधुबन तिराए होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● कल्याणपुर आवास विकास चौकी से कोई भी भारी व मध्यम वाहन पनकी मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चौकी से बाय मुड़कर मस्वानपुर विजयनगर चौराहे से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग से कोई भी मध्यम व भारी वाहन पनकी मंदिर व आवास विकास नहर की तरफ नहीं जा सकेंगे ।ऐसे वाहन न्यू ट्रांसपोर्ट नगर से दाहिने मुड़कर एलएमएल चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● न्यू ट्रांसपोर्ट तिराहा भौती बाईपास से विजयनगर चौराहे की ओर कोई भी माध्यम भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन न्यू ट्रांसपोर्ट नगर भौती बाईपास से दाहिनी मुड़कर गैस प्लांट एलएमएल चौराहे से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● विजयनगर चौराहे से भौती बाईपास चौराहे की और मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन बाय मुड़कर दादा नगर चौराहे एलएमएल चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● नंदलाल चौराहे व सीटीआई चौराहे की तरफ से आने वाले मध्यम व भारी वाहन दीप तिराहे से बर्रा बाईपास की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन दीप तिराहे से मुड़कर गौशाला चौराहे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● बर्रा बाईपास चौराहे से कोई भी माध्यम बाहरी दीप तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन नौबस्ता चौराहे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● मयंक चौराहे से तात्या टोपे नगर से अंबेडकर नगर तक कोई भी माध्यम बाहरी वाहन नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन गुजैनी चौकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● गुजैनी से गुजैनी नहर तक मध्य व भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ऐसे वाहन गुजैनी सरकारी अस्पताल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
वही जो यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गई है वह इस प्रकार है----
● कर्बला चौराहे से कर्बला मस्जिद तक सड़क के दोनों और दो-चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
● बक्कल पार्किंग में दो-चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
● डायल 112 कंट्रोल रूम के सामने खाली स्थान में दो-चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
● सरसैया घाट चौराहे से चेतना चौराहे की तरफ सड़क के दोनों और दो चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
● गुजैनी चौकी के पास रामलीला मैदान में दो-चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
● मयंक चौराहे के पास अंबेडकर पार्क में दो चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
● अरमापुर से विजयनगर चौराहे की तरफ सड़क के बाएं तरफ दो-चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
● आवास विकास नहर पनकी से कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर सड़क के बायीं और दो चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
Also Read
22 Nov 2024 03:47 PM
इटावा सफारी पार्क प्रशासन खुले में लेपर्ड को दिखाने की तैयारी में जुटा हुआ है। सफारी पार्क में आने वाले पर्यटक अब खुले में लेपर्ड को उछल-कूद करते हुए देख सकते हैं। लेपर्ड अब पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। और पढ़ें