मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो: शहर की यातायात व्यवस्था में आज रहेगा बदलाव, निकलने से पहले जान ले पूरा रुट प्लान.....

शहर की यातायात व्यवस्था में आज रहेगा बदलाव, निकलने से पहले जान ले पूरा रुट प्लान.....
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 16, 2024 06:08

कानपुर की यातायात पुलिस ने आज शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।यह यातायात व्यवस्था आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होने वाले रोड शो को लेकर की गई है।इसके तहत आज पी रोड की तरफ से कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। यह व्यवस्था सुबह 9:00 बजे से 2:30 बजे तक लागू रहेगी।

Nov 16, 2024 06:08

Kanpur News: कानपुर  की यातायात पुलिस ने आज शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।यह यातायात व्यवस्था आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होने वाले रोड शो को लेकर की गई है।इसके तहत आज पी रोड की तरफ से कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। यह व्यवस्था सुबह 9:00 बजे से 2:30 बजे तक लागू रहेगी। पी रोड की ओर जाने वाली सभी रास्तों को बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। इसलिए अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो निकलने से पहले रूट जाने।

ये है पूरा रुट प्लान---

● लाल इमली की तरफ से आने वाले वाहन चुन्नीगंज चौराहा से आगे बकरमंडी ढाल की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चुन्नीगंज चौराहे से शनि देव मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

● कायस्थाना/यतीमखाना की तरफ से आने वाले वाहन बकरमंडी ढाल से आगे बजरिया की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बकरमंडी ढाल से दाहिने मुड़कर चुन्नीगंज चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

● रूपम टॉकीज नाला रोड की तरफ से आने वाले वाहन बड़ा चौराहा से आगे बजरिया की तरफ नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन सीसीमाऊ,बड़ा चौराहा से बाय मुड़कर प्रेम नगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

● मोहम्मद अली पार्क गांधीनगर चौराहा से आने वाले वाहन प्रेम नगर चौराहा से आगे वनखंडेश्वर मंदिर चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन प्रेम नगर चौराहा से दाहिने मुड़कर सीसीमाऊ, बड़ा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

● ईदगाह , हर्षनगर रोड की तरफ से आने वाला वाहन ब्रह्म नगर चौराहा से आगे रामबाग चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन 80 फीट रोड जवाहर नगर की तरफ से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

● जीटी रोड,अशोक नगर की तरफ से आने वाले वाहन भदौरिया चौराहा से आगे लेनिन पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन नेहरू नगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

● कोई भी वाहन कानपुर टेनरी कंपाउंड तिराहा से आनंद बाग चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा।

● घंटाघर, डिप्टीपड़ाव की तरफ से आने वाले वाहन चंद्रिका देवी मंदिर से आगे संगीत टॉकीज की तरफ नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन चंद्रिका देवी मंदिर से बाय मुड़कर जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

● जीटी रोड संगीत टॉकीज कट से कोई भी वाहन संगीत टॉकीज की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन जीटी रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

● हलीम कॉलेज की तरफ से आने वाला वहां भन्ननापुरवा तिराहा से संगीत टॉकीज की तरह नहीं जाएंगे।ऐसे वाहन भन्ननापुरवा तिराहा से बाय मुड़कर चंद्रिका देवी मंदिर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

● प्रेम नगर चौराहा से कोई भी वाहन बनखंडेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे।

● फजलगंज,मरियमपुर की तरफ से आने वाले वाहन मनोज पान भंडार से आगे पालीवाल तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन मनोज पान भंडार से बाएं मुड़कर नहरिया रोड होते हुए अपने गंतव्य हो जाएंगे।

● रावतपुर कार्डियोलॉजी की तरफ से आने वाले वाहन गोल चौराहा से बाएं हैलट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गोल चौराहा से जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था-----

वीआईपी पार्किंग

● बजरिया थाने के सामने सीसीमाऊ बड़ा चौराहा जाने वाली रोड पर

मीडिया/पुलिस/प्रशासन पार्किंग

● गंदा नाला वाली रोड पर

सामान्य पार्किंग

● रामबाग चौराहे से ब्रह्म नगर चौराहा के बीच

Also Read

लेडी गैंग का दीप चौराहे पर दिखा आतंक, एक लड़की को सड़क पर दौड़ा कर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

16 Nov 2024 07:39 AM

कानपुर नगर Kanpur News: लेडी गैंग का दीप चौराहे पर दिखा आतंक, एक लड़की को सड़क पर दौड़ा कर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कानपुर में अब लोगो के बीच पुलिस का डर खत्म होता जा रहा हैं।जिसका जीता जागता सबूत कल शुक्रवार रात देखने को मिला है।जहां किदवईनगर थाने और गोविंदनगर थाने के अंतर्गत बनी दो चौकियों से चंद कदम की दूरी पर लेडी गैंग का आतंक देखने को मिला है। और पढ़ें