कानपुर में अब लोगो के बीच पुलिस का डर खत्म होता जा रहा हैं।जिसका जीता जागता सबूत कल शुक्रवार रात देखने को मिला है।जहां किदवईनगर थाने और गोविंदनगर थाने के अंतर्गत बनी दो चौकियों से चंद कदम की दूरी पर लेडी गैंग का आतंक देखने को मिला है।
Kanpur News: लेडी गैंग का दीप चौराहे पर दिखा आतंक, एक लड़की को सड़क पर दौड़ा कर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Nov 16, 2024 07:39
Nov 16, 2024 07:39
Kanpur News: कानपुर में अब लोगो के बीच पुलिस का डर खत्म होता जा रहा हैं।जिसका जीता जागता सबूत कल शुक्रवार रात देखने को मिला है।जहां किदवईनगर थाने और गोविंदनगर थाने के अंतर्गत बनी दो चौकियों से चंद कदम की दूरी पर लेडी गैंग का आतंक देखने को मिला है।जहां लड़कियों का एक गुट एक लड़की को पीटते हुए दिखाई दिया है।पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि उत्तरप्रदेश टाइम्स नही करता है।
दो थाना क्षेत्र की बनी चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई मारपीट
बता दें कि कानपुर के दक्षिण जोन में किदवईनगर थाने वाली रोड पर कल शुक्रवार रात 10:30 से 11 के बीच अचानक तीन लड़कियों ने एक लड़की को जमकर दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया साथ ही लड़कियों का जब मन नहीं भरा तो उसको पत्थर भी फेंक कर मारे। बीच सड़क पर होता बवाल देख लोग इधर उधर भागने लगे उनके आतंक को देखते हुए कोई भी बीच बचाव करने की हिम्मत नही जुटा सका।किसी तरह पीड़िता ने दीप चौराहे के पास बने एक मॉल में घुसकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद सभी लड़किया और उनके साथ मौजूद एक लड़का मौके से भाग निकले।दोनों के बीच हंगामा किस बात को लेकर हुआ इसकी कोई जानकारी नही हो सकी। मिली जानकारी के अनुसार 10 से 12 मिनट तक ये ड्रामा चलता रहा।वहां मौजूद लोगों का आरोप यह था मारपीट होने वाली जगह से चंद कदम की दूरी पर दो थाना क्षेत्र गोविंद नगर और किदवईनगर क्षेत्र की पुलिस चौकी भी बनी है,लेकिन चौकी में कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नही था।पुलिसकर्मी चौकी से नदारद थे। जिसके चलते लड़कियों ने इतनी हिम्मत दिखाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
Also Read
16 Nov 2024 09:17 AM
यूपी के कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है।जहां थाना चमनगंज क्षेत्र में टेनरी संचालक ने तीन किशोरियों को घर में बंधक बना लिया और घर में काम न करने पर किशोरियों के हाथ में गर्म पानी डालकर जला दिया। वही नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को मुक्त करा दिया है। और पढ़ें