कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज रविवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।
Kanpur News: शहर के इन इलाकों में रहेगा आज बिजली का संकट,देखें पूरा शेड्यूल
Jan 19, 2025 06:55
Jan 19, 2025 06:55
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज रविवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाकों में रहेगी बिजली की कटौती
बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।जंगली देवी मंदिर, सोटें बाबा मंदिर,न्यू लेवर कॉलोनी,वीरेंद्र स्वरूप स्कूल,गणेश पार्क और महाबली पुरम शोभन,मकराना,पटेल पार्क,मोहिनी मारवाड़ी स्कूल क्षेत्र में 12 से 3 बजे तक बिजली नहीं आयेगी। झाड़ीबाबा,भगवतदास घाट,गुप्तार घाट, में 10:30 से 12:30 बजे तक,दादा नगर औधोगिक क्षेत्र में 11 से 3 बजे तक बिजली नहीं आयेगी।वही इस्पात नगर,न्यू एमटीसी,जी 27,29 में 12 से 4 बजे तक, दाल मंडी,लखनऊ फाटक में 1 से 5 बजे तक बिजली नहीं आयेगी।
Also Read
19 Jan 2025 09:26 AM
कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पॉक्सो एक्ट के तहत सशर्त जमानत मिल गई है। हालांकि, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में जमानत न मिलने के कारण उनकी रिहाई फिलहाल संभव नहीं है। और पढ़ें