Kanpur News: शहर के विभिन्न इलाकों में आज रहेगी बिजली की कटौती,जानें कौन कौन से है वह क्षेत्र.......

शहर के विभिन्न इलाकों में आज रहेगी बिजली की कटौती,जानें कौन कौन से है वह क्षेत्र.......
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 11, 2025 06:07

कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शनिवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

Jan 11, 2025 06:07

Kanpur news: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शनिवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।

बिजली संबंधित होंगे मरम्मत कार्य

बता दें की केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अहिरवां उपकेंद्र से जगतापुरवा,राम आश्रम स्कूल क्षेत्र में सुबह 10 से 5 बजे तक रावतपुर रोशन नगर, छपेड़ा पुलिया में 11 से 3 बजे,गल्लामंडी, बिनगवां,आवास विकास,अर्रा में 10 से एक बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

आवास विकास सेक्टर, ए और बी राजीव बिहार,हंसपुरम,लालपुर में दोपहर एक से साढ़े 4 बजे ,कालपी रोड और रतनलोक में 12 से 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।मोतीविहार,रंजीत नगर ,लाजपत नगर,सर्वोदय नगर में 12 से 3 बजे,आजादनगर,विष्णुपुरी,पुराना कानपुर में 11 से 1:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।

 

Also Read

आगजनी मामलें के मुख्य गवाह की हुई मौत, गवाही के बाद ही पूर्व विधायक इरफान सहित 7 लोगो को कोर्ट ने सुनाई थी सजा

11 Jan 2025 08:48 AM

कानपुर नगर Kanpur News: आगजनी मामलें के मुख्य गवाह की हुई मौत, गवाही के बाद ही पूर्व विधायक इरफान सहित 7 लोगो को कोर्ट ने सुनाई थी सजा

आगजनी मामले में महाराजगंज जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक इरफान सौलंकी मामले में एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आगजनी मामले के मुख्य गवाह रहे विष्णु की कल हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है। और पढ़ें