कानपुर के थाना घाटमपुर में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है।जहां चोरों ने एक सूने पड़े घर को निशाना बनाकर नगदी समेत लाखों के कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। वही घटना के दौरान घर के सभी लोग जम्मू दर्शन के लिए मंदिर गए थे। वही सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है।
Kanpur News: घाटमपुर में सूने घर से चोरों ने लाखों का माल किया पार,पुलिस मामले की जांच में जुटी
Nov 05, 2024 14:43
Nov 05, 2024 14:43
Kanpur News: कानपुर के थाना घाटमपुर में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है।जहां चोरों ने एक सूने पड़े घर को निशाना बनाकर नगदी समेत लाखों के कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। वही घटना के दौरान घर के सभी लोग जम्मू दर्शन के लिए मंदिर गए थे। जब वह घर वापस लौट और घर के अंदर घुसे तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है।और अलमारियों के ताले टूटे है।जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर घटना को दिया अंजाम
घाटमपुर कस्बा निवासी ग्रहस्वामी नरेश सचान ने बताया कि वह दीपावली के त्यौहार पर वैष्णो देवी मंदिर परिवार समेत दर्शन करने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि घर में ऊपर हिस्से पर किराएदार सुशील कुमार बैंक मैनेजर एसबीआई नौरंगा रहते हैं, जो कि त्यौहार में अपने घर कानपुर गए हुए थे।
त्योहार मनाकर जब सुशील घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि मेन गेट और कमरों के दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे। घर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना मकान मालिक और पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही मकान मालिक और पुलिस मौके पर पहुंची । मकान मालिक ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मेन गेट के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरों के ताले तोड़कर अंदर रखे बक्सों और अलमारी से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर लिए है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए चोरों की तलाश की जा रही है।
Also Read
5 Nov 2024 03:30 PM
कानपुर देहात में एक संविदा लाइन मैन एचटी लाइन में चढ़कर फाल्ट को सही कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई, जिसकी चपेट में लाइन मैन आ गया। जिससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने मुगल रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। और पढ़ें