Kanpur News: ट्रांसपोर्टर के घर से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

 ट्रांसपोर्टर के घर से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
UPT | चोरी के दौरान मकान में बिखरा हुआ समान

Nov 03, 2024 16:42

कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।चोरों ने घर मे रखे करीब 20 लाख रुपये के जेवर और 6 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Nov 03, 2024 16:42

Kanpur News: कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।चोरों ने घर मे रखे करीब 20 लाख रुपये के जेवर और 6 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान मकान मालिक अपनी पत्नी और बच्चो के साथ दिपावली का त्यौहार मनाने अपने पैतृक गाँव गए हुए थे।जबकि उनके भांजा घर पर ही मौजूद था। देर शाम पहुचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई।जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने चोरी की घटना को लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी।

चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
बता दे की सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के द्विवेदी नगर में हृदेश अपने परिवार के साथ रहता है और वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है।  हृदेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने घाटमपुर के जहांगीराबाद स्थित गांव गया हुआ  था। देर रात दीपावली के दिन भांजा एक कमरे में सोता रहा जबकि चोरों ने दूसरे कमरे में रखे अलमारी में से करीब 6 लाख की नगदी व 20 लाख के जेवरात पार कर दिए।सुबह भांजे ने जानकारी होने पर हृदेश को सूचना दी। देर शाम पहुंच कर हृदेश
ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल कराई। पुलिस आसपास रहने वाले पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटा रही है।

एसीपी घाटमपुर ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर घाटमपुर एसीपी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस व फोरेंसिक ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। घटना संदिग्ध लग रही है।आसपास घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। इसके साथ सर्विलांस की मदद ली जा रही है।जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Also Read

एचटी लाइन की चपेट में आकर संविदा लाइन कर्मी की मौत, शरीर के कई हिस्से धमाके के साथ उड़े

5 Nov 2024 03:30 PM

कानपुर नगर Kanpur Dehat News: एचटी लाइन की चपेट में आकर संविदा लाइन कर्मी की मौत, शरीर के कई हिस्से धमाके के साथ उड़े

कानपुर देहात में एक संविदा लाइन मैन एचटी लाइन में चढ़कर फाल्ट को सही कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई, जिसकी चपेट में लाइन मैन आ गया। जिससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने मुगल रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। और पढ़ें