बदलता उत्तर प्रदेश : कानपुर में क्रीडा का ड्राफ्ट तैयार, शहर के साथ अन्य जिलों को भी मिलेगा फायदा

कानपुर  में क्रीडा का ड्राफ्ट तैयार,  शहर के साथ अन्य जिलों को भी मिलेगा फायदा
UPT | कानपुर

Jan 20, 2025 19:18

आगामी दो दिनो में रिमोट सेसिंग सेंटर की टीम के साथ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें 10 जनपदों के नक्शे के मिलान के साथ ही सीमा चिह्नित करने की कार्रवाई की जाएंगी...

Jan 20, 2025 19:18

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण क्रीड़ा (कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के गठन को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। इसमें क्रीडा के भौगोलिक स्वरूप को लेकर केडीए अफसरों से चर्चा की गई।

दो दिन में वर्चुअल बैठक
आगामी दो दिनो में रिमोट सेसिंग सेंटर की टीम के साथ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें 10 जनपदों के नक्शे के मिलान के साथ ही सीमा चिह्नित करने की कार्रवाई की जाएंगी। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ बैठक कर ड्राफ्ट की जानकारी दी गई।

मंडलायुक्त ने क्रीड़ा क्षेत्र का विस्तार
जानकारी के अनुसार, पता चला शनिवार को कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त के.विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि क्रीडा के क्षेत्रफल का व्यापक विस्तार होना चाहिए। रिंग रोड के साथ ही जनपदों की सीमाओं तक सुविधाओं के विस्तार का प्लान बनाने की जरूरत है।

क्रीड़ा प्रारूप मुख्य सचिव को सौंपा
मंडलीय उच्चस्तरीय विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि क्रीडा का प्रारूप मुख्य सचिव को सौंपा दिया था। समिति गठित होने के बाद क्रीडा में शामिल होने के लिए प्रस्तावित 10 जिलों  के अफसरों और जनप्रतिनिधियों के सुझाव को शामिल करने के साथ ही इसके स्वरूप को और बेहतर किया जाने वाला है।

जल्द ही क्षेत्रफल निर्धारण और बैठक होगी
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा कि शहर में आबादी का स्तर घना हो चुका है, ऐसे में विस्तार के लिए क्रीडा की आवश्यकता है। मंडलायुक्त के अधिकारीयों  ने बताया कि आगामी दो दिनों में रिमोट सेसिंग सेंटर की टीम के साथ बैठक करके क्षेत्रफल का निर्धारण कर दिया जाएगा। साथ ही जल्द ही मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ बैठक करके क्रीडा के स्वरूप की जानकारी दी जाने वाली हैं। बैठक में केडीए सचिव अभय पांडेय, नगर नियोजक मनोज कुमार मौजूद रहेंगे।

दो साल पहले तैयार हुआ क्रीडा का खाका
करीब दो साल पहले मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित मंडलीय उच्च स्तरीय विकास समिति ने क्रीडा का खाका तैयार किया गया था। जिसमें एनसीआर की तर्ज पर आस-पास के जनपदों की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए क्रीडा गठन का खाका तैयार किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के दायरे में उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, औरैया, इटावा, हमीरपुर, कालपी, उरई, कन्नौज और फर्रुखाबाद जनपद को शामिल किया गया है।

Also Read

38वें राष्ट्रीय खेलों में श्वेता कुंडू करेंगी सीएसजेएमयू का प्रतिनिधित्व, 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा आयोजन

20 Jan 2025 08:20 PM

कानपुर नगर Kanpur News : 38वें राष्ट्रीय खेलों में श्वेता कुंडू करेंगी सीएसजेएमयू का प्रतिनिधित्व, 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा आयोजन

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बी.पी.एड की छात्रा श्वेता कुंडू उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। और पढ़ें