Kanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
UPT | घटनास्थल में मौजूद मृतक के परिजन

Nov 26, 2024 13:38

कानपुर के घाटमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी वहीं शव सड़क खंती में पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

Nov 26, 2024 13:38

 

Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई।वहीं शव सड़क खंती में पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत

जानकारी के अनुसार पतारा चौकी क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी प्रमेश पासवान (32 वर्ष) उर्फ बोनी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह अपनी चाचा की लड़की की शादी में जा रहा था शादी समारोह धरमपुर गांव में गेस्ट हाउस मधुर मिलन में आयोजित थी।इसी बीच प्रमेश निजी काम से अपने घर आया था और रात्रि में फिर से गेस्ट हाउस जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और वो सड़क किनारे खंती में जा गिरा।मंगलवार सुबह राहगीरों ने रोड के किनारे खंती में प्रमेश को पड़ा देखा और सूचना पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमेश को पतारा सीएससी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

घाटमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आज एक सड़क दुघर्टना के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों में सामूहिक नकल मामलें में प्रबंधकों ने दाखिल किया लिखित जवाब, CSJMU ने जारी किया था नोटिस

26 Nov 2024 03:00 PM

कानपुर नगर सामूहिक नकल: कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों में सामूहिक नकल मामलें में प्रबंधकों ने दाखिल किया लिखित जवाब, CSJMU ने जारी किया था नोटिस

छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने सामूहिक नकल को लेकर कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने लिखित जवाब दाखिल किए हैं। जिसमें सामूहिक नकल की बात को नकारा गया है। और पढ़ें