Kanpur News: ककवन में चापड़ मार कर युवक की हत्या,दो अन्य ग्रामीण भी हुए घायल, जानिए क्या है पूरा मामला...

ककवन में चापड़ मार कर युवक की हत्या,दो अन्य ग्रामीण भी हुए घायल, जानिए क्या है पूरा मामला...
UPT | घटनास्थ पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस कर्मी

Oct 31, 2024 07:51

ककवन थाना क्षेत्र के कसिगवा गांव में छोटी दीपावली के दिन एक शाम एक घटना ने गांव में सनसनी मचा दी। गांव के विनय पुत्र राज बहादुर ने गांव के ही तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।

Oct 31, 2024 07:51

Kanpur News: कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र में छोटी दीपावली की शाम एक हत्या का मामला सामने आया है।जहां देर शाम हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।गांव के विनय पुत्र राज बहादुर ने गांव के ही तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।वही घटना की जानकारी होम के बाद इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटानी चाही तो  ग्रामीणों और पुलिस की झड़प हो गई।काफी मसक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की चापड़ से मारकर की हत्या
बता दें कि ककवन थाना क्षेत्र के कासिग्वां गाँव मे बुधवार शाम शाम 6:30 बजे के आसपास जब गांव के मजरे मकरंदी निवादा गांव निवासी कुलदीप पुत्र जय सिंह ( 29) पानी भरने गांव के राम बहादुर सिंह के दरवाजे जा रहा था। तभी रास्ते में ही गांव के युवक विनय पुत्र राज बहादुर राठौर ने हमला करते हुए चापड़ से युवक की गर्दन काट डाली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद युवक गांव के बगल में ही एक किराने की दुकान में पहुंच गया और वहां पर समान खरीद रहे विजय पुत्र भारत पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर बीच-बचाव करने आए गांव के रामबाबू पर भी राज बहादुर ने हमला कर दिया।

पुलिस और ग्रामीणों की हुई झड़प
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना रहा। आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर घटना के बाद आरोपी के परिजनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से ग्रामीणों की झड़प भी हो गई। जैसे-तैसे थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारीजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और मृतक कुलदीप के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इधर देर रात गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

हत्या का कारण नही हुआ स्पष्ट
युवक की हत्याकांड में जुड़े तथ्यों में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या का करण क्या है। लेकिन गांव में सुगबुगाहट आशनाई की भी है। हालांकि पुलिस की ओर से हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हमलावर युवक ने चापड़ से हमला करते हुए युवक की गर्दन पर सीधे वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक कुलदीप की दीपावली के बाद ही सगाई होने वाली थी।

Also Read

रामनगरिया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक... पैटून पुल की होगी मरम्मत, जरूरी दिशा निर्देश दिए गए

2 Jan 2025 09:22 PM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News: रामनगरिया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक... पैटून पुल की होगी मरम्मत, जरूरी दिशा निर्देश दिए गए

फर्रुखाबाद में आगामी रामनगरिया मेले की तैयारियों के संबंध में डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में पैटून पुल की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। रामनगरिया मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैटून ... और पढ़ें