Lucknow News : बीबीएयू में विद्यार्थियों को मिले टैबलेट, बैजनाथ रावत बोले- समाज को नया संविधान लिखने की जरूरत

बीबीएयू में विद्यार्थियों को मिले टैबलेट, बैजनाथ रावत बोले- समाज को नया संविधान लिखने की जरूरत
UPT | बीबीएयू में विद्यार्थियों को मिले टैबलेट।

Jan 10, 2025 21:08

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय दिवस मनाया गया। समारोह में विश्वविद्यालय की शुरुआत से अब तक यात्रा और उपलब्धियां साझा की गईं।

Jan 10, 2025 21:08

Lucknow News : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में शुक्रवार को विश्वविद्यालय दिवस मनाया गया। समारोह में विश्वविद्यालय की शुरुआत से अब तक यात्रा और उपलब्धियां साझा की गईं। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि समाज को नया संविधान लिखने की जरूरत है। जिसमें युवा पीढ़ी को संस्कार, आदर्शों एवं मूल्यों के आधार पर कार्य करने को प्रेरित किया जाये। क्योंकि नौजवानों से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है। यह परिवर्तन वर्तमान समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को महापुरुषों को अपना आदर्श बनाना चाहिए। जिससे सभी के लिए सुरक्षित एवं समृद्ध समाज का निर्माण हो सके।

अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 28 साल पूरे
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस. के. द्विवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी शैशवावस्था से होकर 28 साल पूरे कर चुका है, जिसमें अनंत शक्तियां समाहित है। चाहे विद्यार्थी हो या शिक्षक व गैर शिक्षण कर्मचारी, विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए सभी की कर्तव्यनिष्ठा, कर्त्तव्यपरायणता एवं सेवाभाव के कदम सराहनीय है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि हमें बाबा साहब के दो व्यक्तित्वों एक्टिविस्ट अम्बेडकर एवं एकेडमिशियन अम्बेडकर को गंभीरता से पढ़ना चाहिए। विद्यार्थी होने के नाते हमें एकेडमिक अम्बेडकर के व्यक्तित्व शिकायत करने की जगह चुनौतियों का सामना करना सीखना चाहिए। 



स्वामी विवेकानंद योजना के तहत टैबलेट वितरित
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 1050 से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये गये। यह टैबलेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद योजना के तहत वितरित किये गये थे। जिसका मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हाईटेक शिक्षा से जोड़ना है।

पुस्तक का हुआ विमोचन
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन साइंस के संकायाध्यक्ष प्रो. बाल चंद्र यादव द्वारा लिखित पुस्तक कॉम्प्लेक्स एंड कम्पोसाइट मेटल ऑक्साइड्स फॉर गैस, वीओसी एंड ह्यूमिडिटी सेंसर्स का विमोचन किया गया। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेन्द्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. एम.पी. सिंह, आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. राम चंद्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. आरबी राम, प्रो. यूवी किरण, प्रो. शशि कुमार व अन्य मौजूद रहे।

Also Read

 लिवइन में रह रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गले पर कसाव के निशान, जांच में जुटी पुलिस

10 Jan 2025 10:38 PM

लखनऊ Lucknow News : लिवइन में रह रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गले पर कसाव के निशान, जांच में जुटी पुलिस

इंदिरानगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक किराए के मकान में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। और पढ़ें