यूपीएसआरटीसी में साढ़े छह साल से नौकरी मांग रहे मृतक आश्रितों ने मंगलवार को परिवहन निगम के एमडी के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया है। मृतक आश्रितों को 15 अगस्त तक नौकरी देने दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।
UP News: यूपीएसआरटीसी में 1090 मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी, धरना स्थगित
Jun 25, 2024 19:09
Jun 25, 2024 19:09
- अगस्त 2024 तक नौकरी देने का आश्वासन
- परिवहन निगम मुख्यालय में आठ दिन से चला रहा था धरना
अगस्त तक नौकरी देने का वादा
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने चार सदस्यीय मृतक आश्रित प्रतिनिधिमंडल से बात की। मृतक आश्रितों ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने आश्वासन दिया कि मृतक आश्रित भर्ती का प्रस्ताव 31 जुलाई तक कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके बाद 15 अगस्त तक मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। इस दौरान जुलाई 2018 से लेकर 14 जुलाई 2024 तक के करीब 1090 मृतक आश्रितों को नौकरी मिलेगी। एमडी की तरफ से चालक और परिचालक पदों पर नियुक्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
120 करोड़ के मुनाफे में परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पिछली बार 2018 में मृतक आश्रितों की नियुक्ति हुई थी। वहीं, निगम में साल 2003 में नियम बना था कि निगम के मुनाफे में रहने पर ही मृतक आश्रितों को नियुक्ति दी जाएगी। अभी परिवहन निगम करीब 120 करोड़ रुपए के मुनाफे में है।
कई बार मिला आश्वासन
धरने में शामिल रहे आकाश ने कहा कि वर्ष 2018 से प्रदेश के तकरीबन एक हजार मृतक आश्रित परिवहन निगम से नौकरी मांग रहे हैं। इसके लिए कई बार धरना दे चुके हैं और वार्ताएं हो चुकी हैं। हर बार आश्वासन मिले, लेकिन नौकरी नहीं। उन्होंने कहा कि वायदा पूरा नहीं हुआ तो फिर मुख्यालय में धरना देंगे।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें