उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। देर रात जारी किए गए आदेशों के तहत 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिनमें एडीजी...
यूपी में 13 IPS अफसरों के तबादले : मेरठ और बस्ती से आईजी रेंज बदले, एन रविंदर बने एंटी करप्शन के एडीजी
Dec 02, 2024 09:58
Dec 02, 2024 09:58
आईपीएस डॉ.एन रविंद्र को बड़ी जिम्मेदारी
इस फेरबदल के तहत अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के जीएसओ डॉ.एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीबी) में तैनात किया गया है। इसके अलावा रविवार रात को यूपी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की।
भवन कल्याण और आकाश कुलहरि को यहां भेजा
एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना और पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईजी मेरठ नचिकेता झा का तबादला लखनऊ कर दिया गया है, उन्हें सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस आरके भारद्वाज को आईजी बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और आकाश कुलहरि को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध से आईजी लोक शिकायत के पद पर भेजा गया है।
इन वरिष्ठ अफसरों के भी ट्रांसफर हुए
इसके अलावा आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना और दिनेश कुमार पी को गाजियाबाद से बस्ती स्थानांतरित कर दिया गया है। बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी, डीआईजी संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा और कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र भेजा गया है।
Also Read
15 Jan 2025 09:02 PM
शहर के बाजारखाला क्षेत्र में एक होटल में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान होटल में से नौ हुक्के, छह पाइप और चार तंबाकू फ्लेवर बरामद किए गए। और पढ़ें