Lucknow News : सीतापुर रोड पर किसानों को आवंटित किये जायेंगे 177 चबूतरे, 25 फरवरी तक एलडीए में जमा करना होगा आवेदन

सीतापुर रोड पर किसानों को आवंटित किये जायेंगे 177 चबूतरे, 25 फरवरी तक एलडीए में जमा करना होगा आवेदन
UPT | सीतापुर रोड पर किसानों को आवंटित किये जायेंगे 177 चबूतरे।

Jan 24, 2025 20:38

लखनऊ विकास प्राधिकरण भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को सीतापुर रोड पर 177 व्यावसायिक चबूतरे आवंटित करेगा। पात्र किसान 15 फरवरी तक गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित यूको बैंक की शाखा से आवेदन, पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकेंगे। जिसे अभिलेखों के साथ 25 फरवरी तक प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराना होगा।

Jan 24, 2025 20:38

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को सीतापुर रोड पर 177 व्यावसायिक चबूतरे आवंटित करेगा। इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर चबूतरों की मार्किंग व पाथ-वे के निर्माण का काम शुरू हो गया है। पात्र किसान 15 फरवरी तक गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित यूको बैंक की शाखा से आवेदन, पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकेंगे। जिसे अभिलेखों के साथ 25 फरवरी तक प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराना होगा। इसके बाद अर्जन अनुभाग से अभिलेखों का परीक्षण कराकर पात्र किसानों के मध्य चबूतरों की लाॅटरी करवायी जाएगी।

अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर खाली करायी थी जमीन
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मड़ियांव कोतवाली के पास सीतापुर रोड व रेलवे लाइन के मध्य प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। अवैध कब्जेदारों द्वारा प्राधिकरण की भूमि पर स्थायी और अस्थायी निर्माण कराकर कबाड़, फर्नीचर, फैब्रीकेटर, मोटर वर्कशाॅप आदि व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही थीं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने योजना का निरीक्षण करके अवैध कब्जेदारों से जमीन खाली कराकर वहां किसानों के लिए चबूतरे विकसित करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से मौके पर अभियान चलाकर 70 से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके जमीन खाली करायी गयी।

लाॅटरी के जरिए आवंटित होंगे चबूतरे
वर्तमान में स्थल पर चबूतरों की मार्किंग व पाथ-वे के निर्माण के साथ ही फेन्सिंग का कार्य कराया जा रहा है। जहां सीतापुर रोड योजना के पात्र किसानों को चबूतरे आवंटित किये जायेंगे। इसके लिए पात्र किसान 15 फरवरी, 2025 तक यूको बैंक की विपिन खण्ड शाखा से आवेदन, पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकते हैं। जिसे अभिलेखों के साथ 25 फरवरी, 2025 तक प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराना होगा। अर्जन अनुभाग से अभिलेखों का परीक्षण कराने के बाद पात्र किसानों को लाॅटरी के माध्यम से चबूतरे आवंटित किये जाएंगे।

Also Read

शिक्षक संगठनों ने की वसंत पंचमी के अवकाश की तारीख बदलने की मांग, जानें वजह

27 Jan 2025 10:55 AM

लखनऊ Vasant Panchami 2025 : शिक्षक संगठनों ने की वसंत पंचमी के अवकाश की तारीख बदलने की मांग, जानें वजह

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर महाकुंभ 2024 में परिवार सहित स्नान और धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए प्रदेश के कर्मचारियों और शिक्षकों को तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश देने की मांग की है। और पढ़ें