मड़ियांव कोतवाली के पास सीतापुर रोड पर रेलवे लाइन के किनारे कब्जामुक्त करायी गयी जमीन पर किसानों के लिए 177 व्यावसायिक चबूतरे बनाये जाएंगे।
Lucknow News : मड़ियांव में किसानों के लिए बनेंगे 177 चबूतरे, इसी महीने शुरू होगा काम
Jan 02, 2025 21:23
Jan 02, 2025 21:23
- अलीगंज के सेक्टर-जी में व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का होगा पुनर्विकास
- एलडीए उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव तैयार कराने के दिये गये निर्देश
अलीगंज स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सबसे पहले अलीगंज स्टेडियम का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि स्टेडियम के वाह्य क्षेत्र में आगंतुकों व क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए कियास्क विकसित किये जाएं। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-आई में स्थित एलडीए स्टोर का निरीक्षण किया। पता चला कि स्टोर लगभग 15 वर्ष से बंद पड़ा है और उसका कोई उपयोग नहीं है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि स्टोर में डम्प सरिया, पाइप आदि निर्माण सामग्री का नियमानुसार निस्तारण कराया जाए। साथ ही नियोजन अनुभाग से भू-उपयोग का परीक्षण करा लिया जाए। अगर भू-उपयोग आवासीय है तो यहां आवासीय योजना और अगर ग्रीन बेल्ट है तो पार्क का प्रस्ताव तैयार कराया जाए।
अलीगंज में कॉम्पलेक्स का पुनर्विकास
उपाध्यक्ष ने अलीगंज के सेक्टर-जी में बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया, जोकि काफी जर्जर हालत में है। समीक्षा में पाया गया कि भूतल की कुछ दुकानों को छोड़कर ऊपर के हॉल आदि रिक्त हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने कॉम्पलेक्स के पुनर्विकास का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कॉम्पलेक्स काफी घनी आबादी व पॉश इलाके में है। इसके पुनर्विकास से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-एन में कालोनी के बीच बनी दुकानों का निरीक्षण किया, जो कि कई वर्षों से बंद होने के चलते खण्डहर बन चुकी हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने दुकानों को तोड़कर वहां आवासीय-व्यावसायिक भूखण्ड नियोजित करने के निर्देश दिये।
कम्यूनिटी सेंटर व लाइब्रेरी का निरीक्षण
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-6 में लगभग 820 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी और सेक्टर-एफ में 2300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्मित किये जा रहे सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में तेजी लाते हुए दो महीने में प्रोजेक्ट पूर्ण कराने के निर्देश दिये। साथ ही लाइब्रेरी के संचालन व अनुरक्षण के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सेल को आरएफपी तैयार करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जोनल अधिकारी माधवेश कुमार, रवि नंदन सिंह एवं देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता अजय गोयल एवं नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।
Also Read
5 Jan 2025 01:36 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें