आम आदमी पार्टी की यूपी इकाई ने गृहमंत्री के बयान की निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग की है। पार्टी के बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ ने कहा कि गृहमंत्री ने न सिर्फ शब्दों के जरिए बल्कि अपने लहजे से भी संविधान रचयिता बाबा साहब का अपमान किया है।
आंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान की निंदा : आप नेता इमरान लतीफ बोले- अमित शाह को देना ही पड़ेगा इस्तीफा
Dec 24, 2024 17:36
Dec 24, 2024 17:36
अमित शाह की टिप्पणी से देशभर में आक्रोश
आप नेता ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर देश के संविधान और लोकतंत्र की आत्मा है। देश का बच्चा-बच्चा बाबा साहब का अनुयाई है। अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। जब तक नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा नहीं लेते हैं, तब तक विरोध का सिलसिला रुकने वाला नहीं है। आज नहीं तो कल भाजपा को देश के सामने झुकना होगा और गृहमंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा।
भाजपा ने बाबा साहब के संविधान के परखच्चे उड़ाए
इमरान लतीफ ने भाजपा और आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि संघ ने बाबा साहब के जीवन काल में ही उनके द्वारा रचित संविधान का विरोध किया था। जबकि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद लगातार बाबा साहब के संविधान के परखच्चे उड़ाये हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह की गई टिप्पणी से साफ जाहिर होता है कि भाजपा और आरएसएस के लोग बाबा साहब और उनके संविधान से घृणा करते हैं।
Also Read
25 Dec 2024 09:20 PM
पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। और पढ़ें