डीएपी खाद हुई गूलर का फूल : आप नेता बोले- किल्लत दूर नहीं होने पर किसानों के साथ करेंगे आंदोलन

आप नेता बोले- किल्लत दूर नहीं होने पर किसानों के साथ करेंगे आंदोलन
UPT | आम आदमी पार्टी।

Nov 11, 2024 18:00

आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने प्रदेश में किसानों को खाद की किल्लत को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।

Nov 11, 2024 18:00

Lucknow News : आम आदमी पार्टी (आप) अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने प्रदेश में किसानों को खाद की किल्लत को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज यूपी के किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इस गंभीर समस्या से निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

किसानों के साथ अन्याय
विनय पटेल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के किसानों को खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सूबे विभिन्न हिस्सों में किसान खाद के लिए कई दिन तक लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की लापरवाही के कारण उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। यह किसानों के साथ एक बड़ा अन्याय है। 

 

किसानों को होगा भारी नुकसान
आप नेता ने कहा कि किसान पहले ही महंगाई और मौसम की मार से जूझ रहे हैं, ऐसे में खाद की कमी उनके लिए अतिरिक्त संकट का कारण बन गई है। अगर यही स्थिति रही तो आगामी फसल सत्र में किसानों को भारी नुकसान होगा, जिससे प्रदेश की कृषि व्यवस्था प्रभावित होगी।

शीघ्र समस्या का समाधान करे सरकार
विनय पटेल ने कहा कि किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर 18 नवंबर को लखनऊ के सड़कों पर उतरेगी।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें