एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि यदि पुलिस नियमित गश्त पर होती तो हाल ही में सुग्गामऊ में हुई चोरी की घटना को टाला जा सकता था। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
Lucknow News : व्यापारियों ने पुलिस पेट्रोलिंग की कमी पर जताई नाराजगी, सुरक्षा को लेकर डीसीपी से की मुलाकात
Nov 04, 2024 20:44
Nov 04, 2024 20:44
बाजारों में गश्त बढ़ाने की मांग
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि यदि पुलिस नियमित गश्त पर होती तो हाल ही में सुग्गामऊ में हुई चोरी की घटना को टाला जा सकता था। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए इस मौसम को ध्यान में रखते हुए बाजारों में गश्त बढ़ाने की अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा को पुलिस की जिम्मेदारी बताते हुए कड़ी सुरक्षा उपायों की मांग की।
72 घंटे बाद भी चोरों की नही हुई गिरफ्तारी
एसोसिएशन ने इंदिरा नगर स्थित शुभ ज्वेलर्स में हुई चोरी का मुद्दा भी उठाया और घटना के 72 घंटे बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर निराशा व्यक्त की। संगठन ने मामले का शीघ्र खुलासा कर चोरी का सामान बरामद करने की मांग की। व्यापारियों ने हर माह एसीपी स्तर के अधिकारियों के साथ नियमित बैठक की भी मांग की, ताकि सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर संवाद कायम रहे।
ये पदाधिकारी रहें मौजूद
इस दौरान सर्राफा बाजारों में पुलिस पिकेट स्थापित करने और गश्त बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि भविष्य में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बैठक में मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रावत, महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी, ट्रांसगोमती अध्यक्ष सीलू जायसवाल, और इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
6 Jan 2025 03:23 PM
उपभोक्ता परिषद ने कहा कि ऐसे में यूपी सरकार और पावर कारपोरेशन प्रबंधन से यह मांग है कि प्रदेश के ऊर्जा सेक्टर में सुधार की आवश्यकता पर काम किया जाए। इसके तहत पहले चरण में पूर्वांचल और दक्षिणांचल के 42 जनपदों में सुधार के लिए तत्काल बिजली विशेषज्ञों की स्वतंत्र कमेटी का गठन करा... और पढ़ें