Lok Sabha Elections 2024 : अखिलेश ने बताई यूपी में सपा-कांग्रेस की जीत की वजह, इनको दिया श्रेय

अखिलेश ने बताई यूपी में सपा-कांग्रेस की जीत की वजह, इनको दिया श्रेय
UPT | अखिलेश ने मतदाताओं का आभार जताया

Jun 05, 2024 12:23

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस की जीत के कई कारण बताए हैं और साथ ही मतदाताओं का आभार जताया है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर की है।

Jun 05, 2024 12:23

Lucknow News : अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ है। इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया। अखिलेश यादव ने लिखा- प्रिय ‘उप्र के समझदार मतदाताओं’ उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’: 
  • उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है। 
  • ⁠ये PDA के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं। 
  • ⁠ये नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है। 
  • ये नवयुवतियों-नवयुवकों के सुनहरे भविष्य की जीत है। ⁠
  • ये किसान-मज़दूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नयी उम्मीदों की जीत है। 
  • ⁠ये सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोचवाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है। 
  • ये निष्पक्ष, निष्कलंक मीडिया के निरंतर, अथक, निर्भय, ईमानदार प्रयासों की जीत है। 
  • ये संविधान को संजीवनी मानने वाले संविधान-रक्षकों की जीत है। 
  • ये लोकतंत्र के हिमायती-हिम्मती लोगों की जीत है। 
  • ⁠ये ग़रीब की जीत है। 
  • ⁠ये लोकतंत्र की जीत है।
  • ⁠ये सकारात्मक राजनीति की जीत है। 
  • ⁠ये मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत है।
  • ये INDIA की टीम और PDA की रणनीति की जीत है।
जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल
प्रिय मतदाताओं आपने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल। इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं। 
जनता जीतती रहे…!!! 

भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे
आपने हममें जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएंगे भी, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाए! 
जनता ज़िंदाबाद!!!
आपका 
अखिलेश

Also Read

पीएम स्वनिधि योजना में पात्रों को दिया जाए कर्ज 

3 Jul 2024 12:55 AM

लखनऊ Lucknow News : पीएम स्वनिधि योजना में पात्रों को दिया जाए कर्ज 

राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) मुख्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण और लाभार्थियों के सामने आने वाली समस्याओं व स्वयं सहायता समूहों के लिए बैंक लिंकेज आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। और पढ़ें